आगरा : अछनेरा में अवैध खनन पर पुलिस की कार्रवाई, जेसीबी और दो डंपर जब्त

Jagannath Prasad
3 Min Read
पुलिस द्वारा पकड़े गए खनन में लिप्त डंफर

किरावली। थाना अछनेरा क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद खनन माफिया मिट्टी बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। रविवार रात क्षेत्रीय किसानों की शिकायत पर पुलिस ने देर से ही सही, लेकिन एक जेसीबी और दो डंपर अवैध खनन में लिप्त पकड़े। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, रास्ते में मामला सेट करने की कोशिशें जारी थीं, लेकिन लगातार मिल रही शिकायतों के दबाव में पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।

रात में छापेमारी, पुलिस ने मांगे दस्तावेज

रविवार रात करीब 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि रायभा-कठवारी मार्ग पर खेतों में जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कर डंपरों में लोड किया जा रहा है। सूचना पर कुकुथला पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और खननकर्ताओं से परमिशन संबंधी दस्तावेज मांगे। जब वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके, तो पुलिस ने मौके से एक जेसीबी और दो डंपर जब्त कर लिए।

See also  होलीपुरा बाघोर में महीने में चार दिन खुलता है प्राथमिक विद्यालय

खनन में लिप्त पकड़ी गई जेसीबी को थाना अछनेर परिसर में अंदर ले जाती पुलिस

पकड़े गए आरोपी खुर्जा के निकले

पूछताछ में पता चला कि खनन करने वाले लोग खुर्जा जिले से आए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि जिलाधिकारी आगरा के पास खनन की अनुमति के लिए आवेदन किया गया है, लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। मामले की पुष्टि के लिए जिलाधिकारी को फोन भी किया गया, मगर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

पुलिस ने खनन अधिकारी को दी सूचना

थाना अछनेरा के कार्यवाहक थाना प्रभारी, अपराध निरीक्षक विजय चंदेल ने बताया कि पुलिस ने दो डंपर और एक जेसीबी को जब्त कर लिया है और खनन अधिकारी को सूचित कर दिया गया है। वैधानिक कार्रवाई जारी है।

See also  आगरा महानगर छात्र नौजवान ने एम डी डिग्री कॉलेज सिकंदरा पर चलाया पीडीए सदस्यता अभियान

खनन माफिया और पुलिस संरक्षण पर सवाल

कुकुथला पुलिस चौकी अवैध खनन को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार, रैपुरा अहीर मार्ग पर एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के पास मिट्टी भराई का बड़ा ठेका चल रहा है, जबकि इस क्षेत्र में मिट्टी खनन की कोई कानूनी अनुमति नहीं है। इसके बावजूद रातों-रात खुदाई का काम धड़ल्ले से जारी है, जिससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

क्या होगी आगे की कार्रवाई?

खनन विभाग की तरफ से अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस मामले में सिर्फ जब्ती कार्रवाई कर खानापूर्ति की जाएगी या फिर इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी?

See also  आगरा: सिकंदरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई; चोरी के 15 मोबाइल फोन किये बरामद
Share This Article
Leave a comment