जुम्मे की नमाज़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क

Sumit Garg
1 Min Read

सुल्तान आब्दी, झाँसी उत्तर प्रदेश 

चिरगांव। आज चिरगांव थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया। जुम्मे की नमाज़ को देखते हुए किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नज़र आया। फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी सेलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल नगर के मुख्य मार्गों, मस्जिदों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुज़रा।

इस अवसर पर एसएसआई आनन्द सिंह, एसआई अजमेर सिंह, एसआई सराफत बेग, एसआई मिठाई लाल, एसआई कामता प्रसाद शर्मा, एसआई नवीन सिंह, कांस्टेबल ज्ञान सिंह और ओमवीर सिंह सोलंकी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

See also  वंदे भारत के स्वागत में अफरा-तफरी, सदर विधायक गिरीं

फ्लैग मार्च के बाद पुलिस अधिकारियों ने नगर की दोनों मस्जिदों के मौलानाओं से मुलाकात की और उनसे क्षेत्र की स्थिति पर चर्चा की। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर प्रशासन तुरंत समाधान करेगा। इस पर मौलानाओं ने कहा कि “आप लोग मौजूद हैं, हमें कोई दिक़्क़त नहीं है।”

पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की।

See also  उत्तर प्रदेश स्काउटिंग में नया अध्याय: अल्मोड़ा में एडवेंचर कैम्प
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement