किरावली। गुरुवार को किरावली/थाना किरावली पुलिस ने मंडी समिति अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले को किरावली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुखविर से मिली सूचना पर कोरई टौल प्लाजा से आगे मंडी समिति अधिकारी बनकर किसी व्यक्ति द्वारा अबैध वसूली करने की सूचना पर थाना किरावली पुलिस टीम ने घेरा बंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी फर्जी अधिकारी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम हरिज्ञान पुत्र करन सिह निवासी उन्देरा फतेहपुर सीकरी बताया है। तलाशी लेने पर आरोपी से एक एंड्रायड फोन,1500रुपये नगद ,आधार कार्ड, डाइविंग लाइसैंस, तथा मंडी समिति संबंधित सरकारी कागजात बरामद कर आरोपी को जेल भेजा है । गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार, बरिष्ट उपनिरीक्षक अमित सिह ,अनिलकुमार, किशोरी सिह आदि शामिल रहे ।