अभिषेक परिहार
पिनाहट। थाना मंसुखपुरा पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक शातिर को अवैध तमंचा जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
आपको बता दें आगरा पुलिस कमिश्नरेट में उच्चाधिकारियों के आदेश पर थानों में पुलिस अपराध और अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मनसुखपुरा पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर सूचना पर पुलिस गांव सेहा के पास शातिर युवक को अवैध देसी तमंचा और कारतूस सहित घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर पहुंची। जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम गौरव पुत्र रामभरोसी निवासी गांव सेहा थाना मंसुखपुरा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेशकर कार्रवाई की जहां से अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।