सुमित गर्ग
आगरा- अखिल भारतीय विधार्थी परिषद (ए०बी०वी०पी) के भगवान बराह एवं तुलसी दास जी की भूमि कासगंज में 28,29,30 दिसंबर को श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर, कासगंज में संपन्न हुए 63वें प्रांत अधिवेशन में पूरे ब्रज प्रांत भर से युवा तरुणाई एकत्रित हुई जिसमे मुख्य अतिथियों द्वारा युवा तरुणाई का मार्गदर्शन किया गया जिसमे भारत को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं हाई टेक होने पर चर्चा की गई अंत में अधिवेशन के आखिरी दिन में विधार्थी परिषद, ब्रज प्रदेश के विभिन्न दायित्वों की घोषणाएं हुई जिसमे आगरा जिले के खेरागढ़ तहसील से कु० धीरज सिंह सिकरवार को प्रदेश सह सोशल मीडिया संयोजक का दायित्व, आरती गोस्वामी को विभाग सह छात्रा प्रमुख का दायित्व एवं शिवाय गोयल को प्रांत कार्यकारणी सदस्य का दायित्व सौंपा गया, जिससे इकाई खेरागढ़ के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हो गया, अधिवेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर ‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ के महानिदेशक संजय द्विवेदी जी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ० हरीश रौतेला जी, एवं अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफ्फुल्लाकांत जी उपस्थित रहे।
ABVP के प्रांत अधिवेशन में खेरागढ़ के कार्यकर्ताओं को दिये प्रमुख दायित्व
