सैंया में पुलिस-बदमाश मुठभेड़: एक और अपराधी घायल, एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाई

Sumit Garg
4 Min Read

आगरा, सैंया: आगरा में अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सैंया पुलिस ने एक बार फिर बदमाशों से लोहा लिया है. शनिवार रात लादूखेड़ा-बृथला मार्ग पर हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. यह सैंया पुलिस की एक हफ्ते में दूसरी बड़ी मुठभेड़ है, जिसमें अब तक तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

देर रात हुई मुठभेड़ की पूरी कहानी

शनिवार देर रात करीब 1 बजे सैंया थाना क्षेत्र के लादूखेड़ा-बृथला मार्ग पर गंडेसपुरा गांव के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक अपाचे बाइक पर सवार कुछ बदमाश आते दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा. हालांकि, उसके दो साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

See also  राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं का लगा तांता, दर्शन करने वालों की संख्या सुन हिल जाएंगे

घायल बदमाश की पहचान साहब सिंह के रूप में हुई है, जो धौलपुर, राजस्थान के कछिलपुरा सदर बाड़ी का रहने वाला है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कुछ कारतूस और 12 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. घायल बदमाश को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फाइनेंस कर्मी से लूट का आरोपी था साहब सिंह

एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया बदमाश साहब सिंह 19 मई को हुई फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सोहन लाल वर्मा से लूट की घटना में शामिल था. सोहन लाल वर्मा सीकर, राजस्थान के निवासी हैं, जिनसे नगला मोहरे और लड़ूखेड़ा मोड़ पर बैग में रखे 62 हजार रुपये लूट लिए गए थे. इस मामले का मुकदमा सैंया थाने में पहले से दर्ज है. साहब सिंह ने पुलिस को बताया कि इस वारदात में उसके साथ अनीश गुर्जर, छोटू और बैजनाथ (सभी धौलपुर निवासी) भी शामिल थे. पुलिस फरार हुए इन आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

See also  मैनपुरी : बसपा प्रत्याशी हिरासत में, मुस्लिम महिलाएं बोलीं- रोका जा रहा है वोटिंग से

एक हफ्ते में सैंया पुलिस की दूसरी मुठभेड़

थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह सैंया पुलिस की एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले 28 मई को भी कटी पुल के पास बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें अतुल नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी थी. उस मुठभेड़ के बाद अतुल के साथी करन को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इन दोनों आरोपियों ने गांव कुर्रा के पास एक साइकिल सवार से तमंचा दिखाकर 2000 रुपये लूटे थे.

सैंया पुलिस की यह लगातार कार्रवाई दिखाती है कि वह क्षेत्र में अपराधों को रोकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है और अपराधियों को बख्शने के मूड में नहीं है. पुलिस का कहना है कि फरार चल रहे बदमाशों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

See also  नवागत उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता ने संभाला जलेसर का कार्यभार
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement