पुलिस ने हत्या और लूट के मामलों में वांछित को एनकाउंटर में किया ढेर

MD Khan
3 Min Read

कन्नौज। पुलिस स्टेशन के पास हुई मुठभेड़ के दौरान सनसनीखेज लूट और हत्या के मामलों में वांछित चल रहे अपराधी को पुलिस द्वारा मार गिराया गया है। जबकि बदमाश का एक साथी पुलिस की जवाबी गोलीबारी में घायल हो गया है। जिसे हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक डीजी प्रशांत कुमार ने लखनऊ में जानकारी देते हुए बताया है कि कन्नौज के गुरुसहाय गंज पुलिस स्टेशन के पास आज सवेरे हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान दिन दहाड़े सनसनीखेज लूट और हत्या के मामलों में वांछित चल रहा अपराधी पुलिस की गोली से ढेर हो गया है, जबकि उसका साथी जवाबी गोलीबारी में घायल हुआ है।

See also  नगर पंचायत ने चलाया पॉलिथीन के खिलाफ अभियान

पुलिस महानिदेशक ने बताया है की पुलिस के हाथों ढेर हुए बदमाश और उसके साथी ने इसी साल की 5 जनवरी को गुरु सहाय गंज बाजार में एक सेल्समैन की हत्या करने के बाद आभूषण की दुकान से 50 लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात और नगदी लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस महानिदेशक ने बताया है कि बदमाशों द्वारा सोने एवं चांदी के आभूषणों के साथ-साथ 20 लख रुपए की नगदी भी लूटी गई है जो मुठभेड़ में मार गिराए गए बदमाश और उसके साथी के कब्जे से बरामद कर ली गई है। पुलिस महानिदेशक ने बताया है कि एनकाउंटर में पुलिस के हाथों ढेर हुए बदमाश की पहचान इजहार के रूप में हुई है, जबकि घायल हुए बदमाश की शिनाख्त तालिब के रूप में की गई है।

See also  उत्तर प्रदेश: भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज; CM ने दिए निर्देश

दोनों बदमाशों ने वाहन चेकिंग के दौरान जब भागने की कोशिश की थी तो पुलिस टीम ने दोनों को रुकने के लिए कहा। लेकिन दोनों बदमाशों ने पुलिस दल के ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बदमाशों की गोलियों की चपेट में आकर कांस्टेबल अमन सिंह एवं विनय कुमार घायल हो गए।

पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई तो दोनों आरोपी घायल हो गए। जिनमें से इजहार ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया है, जबकि दूसरे बदमाश का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

See also  उत्तर प्रदेश: भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज; CM ने दिए निर्देश
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.