आगरा (पिनाहट)। थाना पिढौरा पुलिस को फोन पर अपहरण होने ,की सूचना दी गयी। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर मामला दोस्तो के आपसी झगडे का निकला। मोहित निवासी भदरोली हाल निवासी इटोरा मलपुरा की मां भदरोली मे ब्यूटी पार्लर का काम करती थी। करीब तीन माह पूर्व इटोरा मे जाकर रहने लगे हैं। वहां एक होटल खोल लिया है। भदरोली स्थित एम आर महाविद्यालय मे पढता है।
रविवार रात करीब दस बजे भदरोली के तीन दोस्तो के साथ शराब पार्टी करने थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव नगूपुरा पहुंचे जहां। शराब पीते हुऐ तीनो दोस्त लड गये। तीनो को आपस मे लडते देख मोके पर मौजूद राहगीर द्वारा पिढौरा पुलिस को सूचना दी गयी। जहां से पुलिस दो लोगो को थाने ले आयी। वही मोहित के रातभर घर पर न पहुचने पर पुलिस को अपहरण की सूचना दी गयी। हरकत मे आयी पुलिस तत्काल मौके पर पहुची। और मामले पूरा झूठा निकला। वही शराब नशे मे होने के कालण मोहित रातभर घर नही पहुंचा जो सुबह घर पहुच गया।
थानाध्यक्ष पिढौरा उदयवीर सिह ने बताया तीन दोस्त शराब के नशे मे आपस मे झगडा कर रहे थे। जिसकी सूचना मिली थी।