अग्र भारत संवाददाता ,आगरा। जनपद के थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक एक बार फिर अपनी भाषा और कार्यशैली को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं। हाल ही में मारपीट के मामले में थाने पहुंचे अधिवक्ता से मर्यादा से विपरीत भाषा शैली से जुड़े एक मामले में आरोपी के थाने से भागने का वीडियो वायरल होने के बाद अब ग्रामीण अमित चौधरी जो भारतीय किसान यूनियन अटल के (राष्ट्रीय अध्यक्ष )से कथित अभद्र बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।पूर्व में भी कोरियर कंपनी कार्यरत युवक का चाय लेने जाते समय सड़क दुर्घटना में मृतक के आर्थिक परिजनों को आर्थिक सहयोग की मांग पर किसान मजदूर नेता दिलीप चौधरी से अभद्रता की थी,जिसने किसान संगठनों ने धरना भी दिया था,अपर पुलिस आयुक्त को जांच सौंपी थी।
मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र के ग्राम अरतौनी का बताया जा रहा है। गांव निवासी युवक ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत की लगभग 100 वर्षों से चली आ रही होलिका दहन की भूमि पर ब्लॉक प्रमुख के पति द्वारा कब्जा कर लिया गया है। पीड़ित के अनुसार, जब उसने इस कब्जे का विरोध किया और ग्रामीणों से पारंपरिक होलिका स्थल पर होली जलाने की अपील की, तो उसे थाना प्रभारी द्वारा फोन पर धमकाया गया।पीड़ित युवक का आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा ने फोन पर कहा—“नेतागिरी फिर शुरू कर दी है क्या, थाने आकर मिलो, नहीं तो मुझे खुद आना पड़ेगा तुम्हें लेने।” इस बातचीत का लगभग 23 सेकेंड का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इतना ही नहीं, पीड़ित ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर 2 मिनट 54 सेकेंड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। वीडियो में युवक ने आरोप लगाया है कि ब्लॉक बिचपुरी के ब्लॉक प्रमुख पति द्वारा होलिका दहन स्थल पर कब्जा कर लिया गया है और अब जबरन वन विभाग की भूमि पर होली जलाने की तैयारी की जा रही है।पीड़ित का यह भी आरोप है कि पूर्व में ग्राम पंचायत की भूमि पर हुए अवैध कब्जे का विरोध करने पर भी थाना प्रभारी ने उसे चुप रहने की धमकी दी थी और गंभीर धाराओं में फंसाने की बात कही थी। युवक ने आशंका जताई है कि उसे जान का खतरा है।पीड़ित ने माननीय मुख्यमंत्री तथा पुलिस आयुक्त आगरा से अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। वहीं, ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी की भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस विभाग की ओर से फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
