सनशाइन स्कूल ने वायुसेना के संग शुरू की पानी बचाओ मुहिम

Sumit Garg
2 Min Read

सुमित गर्ग,अग्रभारत

आगरा-वायु सेना द्वारा ग्राम खाल के ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात दिलाने एवं जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया। अमृत सरोवर के जन जागरण अभियान को संयुक्त रूप से वायुसेना, सन शाइन स्कूल ने मिलकर शुरू किया। सन शाइन स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्कूल से नौमिल क्रॉसिंग से खलौआ होते हुए खाल ग्राम तक रैली निकाली। रैली के काध्यम से लोगों को पानी बचाओ, जल ही जीवन आदि के बारे में जागरूक किया।अमृत सरोवर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एयर कमोडोर एस.के. सुप्ता (एयर ऑफिसर कमांडिंग, वायु सेवा स्टेशन आगरा), ग्रुप कैप्टन सुरेश सिंह मुख्य प्रशासनिक अधिकारी वायु सेवा आगरा, एवं सनशाइन स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती ममता चाहर आदि रहे।

See also  निकाय चुनाव: ओबीसी आयोग की रिपोर्ट चार दिन में वेबसाइट पर करें अपलोड-हाईकोर्ट

कार्यक्रम का शुभारंभ मैं सनशाइन स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए तथा बलहैरा ग्राम के गवर्नमेंट स्कूल के बच्चों द्वारा सूर्य नमस्कार के 12 आसन प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात वायुसेना के मास्टर वारंट ऑफिसर महक सिंह जी द्वारा सभी अतिथियों, बच्चों एवं समस्त ग्राम वासियों को योग कराया। गांव के बुजुर्गो ने भी बढ़-चढ़कर योग करके सभी का उताहवर्जन किया। कार्यक्रम के दौरान
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एयर ऑफिसर कमांडिंग एस के गुप्ता सर ने सभी बच्चों को शुभाशीष दिया एवं कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को अल्प आहार प्रदान कर कार्यक्रम का समापन कराया।

See also  अपहरण की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस

See also  युवा यादव महासभा के जिलाध्यक्ष बने नरेंद्र यादव
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.