आगरा (फारूक खान) । थाना लोहामण्डी पर शिकायत कर्ता ने सूचना दी गई कि मैं आज रात को नौबस्ता चौराहे से अपने घर की ओर जा रहा था तभी रास्ते में मुझे अतुल मिला और मुझे जबरदस्ती अपने साथ अंधेरे में ले जाकर जान से मारने की नियत से मेरे चेहरे पर ब्लेड से कई वार किये जिससे मैं बुरी तरह घायल हो गया।
इस सम्बन्ध में थाना लोहामण्डी ने धारा 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया छान बीन शुरू कर दी। शनिवार को थाना लोहामण्डी पुलिस टीम द्वारा गश्त चेंकिग की जा रही थी इस दौरान सूचना मिली, कि आपके मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त अतुल बेसन बस्ती राजामंडी रेलवे ओवरब्रिज के पास कही जाने के फिराक मे खड़ा है।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम बताए स्थान पर पहुंची एवं एक बारगी दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।