पिछले एक दशक से जनवरी में हुए मैचों में टीम इंडिया का रहा है खराब रिकार्ड

नई दिल्ली। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरु हो रही है। टीम इंडिया इस सीरीज को जीतने के इरादे से उतरेगी पर अगर आंकड़ों पर गौर करें तो ऐसा करना टीम के लिए आसान नहीं रहेगा। इसका कारण यह है कि पिछले एक दशक में भारतीय टीम को नए साल के अवसर पर 10 मैच खेलने को मिले जिसमें उसे केवल एक में ही जीत मिल पाई जबकि 5 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी। तीन मैच ड्रॉ रहे हैं जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला।

साल 2013 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ साल की शुरुआत की थी। तब ईडन गार्डंस में खेले गए सीरीज के दूसरे एकदिवसीय में पाक की टीम ने भारत को 85 रन से हराया था। वहीं 19 जनवरी 2014 को न्यूजीलैंड ने नेपियर एकदिवसीय में भारतीय टीम को 24 रनों से हराया था। इसके अलावा जनवरी 2015 की शुरुआत में खेला गया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच बराबरी पर रहा था।

See also  हैकरों ने बनाई क्रिकेटर रिंकू सिंह की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी

जनवरी 2016 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ। इस सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता था। वहीं जनवरी 2017 को भारत और इंग्लैंड की टीमें पुणे में सीरीज के पहले एकदिवसीय में आमने-सामने आईं थीं तब भारतीय टीम को 3 विकेट से जीत मिली थी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जनवरी 2018 में पहला टेस्ट मैच खेला गया जिसमें दक्षिण अफ्रीका जीती थी। इसके बाद जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गया एक टेस्ट ड्रॉ रहा था जबकि श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 2020 में खेले गये टी20 का भी परिणाम नहीं निकला था। जनवरी 2021 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट ड्रॉ रहा। पिछले साल जनवरी में खेला गया टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट से जीता था। इस साल भारतीय टीम एकदिवसीय विश्व कप और एशिया कप के मुकाबलों को छोड़कर कुल 43 मैच खेलेगी।

See also  9वीं बार एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका का आमना-सामना; बारिश की आशंका

About Author

See also  टीम इंडिया सुपर-12 के ग्रुप-2 में 6 अंक के साथ टॉप पर

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.