वॉट्सएप्प पर युवतियों की तस्वीरें भेजकर करता है दलाल सौदा
आगरा। सिकंदरा के पश्चिमपुरी चौकी क्षेत्र स्थित उत्कर्स गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। गेस्ट हाउस के कर्मचारी राज नामक दलाल वॉट्सएप्प पर युवतियों की तस्वीरें भेजकर ग्राहकों से सौदा करता है।
सोशल मीडिया पर उसकी चैट वायरल हुई है। पुलिस ने दलाल राज को गिरफ्तार कर लिया है।
चैट में खुलासा
सोशल मीडिया पर वायरल हुई चैट में दलाल राज एक युवक को विभिन्न युवतियों की तस्वीरें भेज रहा है। वह तस्वीरों के साथ युवतियों की उम्र, रंग, और रेट भी बता रहा है।
युवक द्वारा पसंद किए जाने पर दलाल राज गेस्ट हाउस में मुलाकात का इंतजाम करता है।
जिस्मफरोशी के कारोबार से पुलिस अनजान ?
सोशल मीडिया पर चैट वायरल हो रही है। ऐसा नहीं हो सकता की इस धंधे के बारे में पुलिस को जानकारी ना हो। दलाल राज की वायरल हुई चैट से तो ऐसा ही लगता है। ग्राहक जब पुलिस के बारे में पूछते हैं तो उनको बताया जाता हर की गेस्ट हाउस के मैनेजर ने सब सेटिंग की हुई है। पुलिस को महीने दरी दी जा रही है। घबराबे की कोई बात नहीं , सब सेफ है।
गंभीर है मामला, सोशल मीडिया का हो रहा दुरुपयोग
यह मामला काफी गंभीर है। यह न केवल जिस्मफरोशी के धंधे को उजागर करता है, बल्कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग को भी दर्शाता है। पुलिस को ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कारवाही करनी चाहिए।