आगरा। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी पीपल मंडी सेवा केंद्र द्वारा हरियाली वाटिका में महिला दिवस के उपलक्ष में मातृशक्ति सम्मान एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नारी शक्ति को देवी स्वरूप मैं सजाया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ताज म्यूजियम से आई मधु बहन ने महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसमें नारी को लक्ष्मी, सरस्वती स्वरूपा बनने के गुण धारण करने की प्रेरणा दी। इसके अलावा शाहगंज सेवा केंद्र से आई दर्शन बहन ने होली के आध्यात्म पर प्रकाश डाला। उनका कहना था कि इस त्योहार पर हम अपने अंदर के दुख अशांति निराशा तनाव को होलिका में दहन कर दिया जाए और आपस में प्रेम शांति सोहन का रंग लगाएं और मधुर विभाग से अपने संबंधों को मीठा किया। कार्यक्रम के दौरान सेवा केंद्र प्रभारी ममता दीदी ने सभी अतिथियों का बारी-बारी से स्वागत करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान रीना बहन योगेश बहन सेवा केंद्र के भाई विनोद संजय लालचंद भाई आदि का भरपूर सहयोग रहा।