आगरा में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व 17 जनवरी को मनाया जाएगा

Saurabh Sharma
2 Min Read

आगरा। आगरा की धार्मिक नुमाइंदा केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान में 17 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। यह पर्व गुरुद्वारा माईथान पर सुबह 7 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और शाम को गुरुद्वारे सदर बाजार में 7 बजे से 9.30 बजे तक मनाया जाएगा।

श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान सरदार कंवलदीप सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुरुद्वारा माईथान में आयोजित दीवान में भाई हरतीरथ सिंह सोढी दिल्ली वालों के अतिरिक्त भाई जसपाल सिंह अखंड कीर्तनी जत्था, भाई ओंकार सिंह हेड प्रचारक, भाई बिजेंद्र पाल सिंह, भाई हरजीत सिंह, भाई हरजिंदर सिंह और स्त्री सभा अपने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे।

See also  खेरागढ़ चेयरमैन ने समाजसेवियों के साथ गौमाता को गुड दलिया खिला कर मनाया नववर्ष

ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह जी को माता, पिता और चारों पुत्रों की शहादत हुई इसलिए उन्हें सरबंस दानी कहा जाता है।

समन्वयक बंटी ग्रोवर ने प्रशासन से आग्रह किया कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्कूल के बच्चों का अवकाश होना चाहिए जिससे अधिक से अधिक संख्या में संगत पहुंच कर शीश नवा सके।

प्रेस वार्ता में उपरोक्त के अतिरिक्त चेयरमैन परमात्मा सिंह, पाली सेठी, हरमिंदर सिंह, सदर गुरुद्वारे बबलू अर्शी, रविंद्र ओबराय, वीरेंद्र सिंह, प्रवीण अरोरा, जसबीर सिंह, राना रंजीत सिंह, रशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

पार्किंग बीपी ऑयल मिल होगी।

इस अवसर पर पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

See also  Agra News: सजी थी महफ़िल, फेंटे जा रहे थे ताश, अचानक आ गई पुलिस.. उसके बाद जो हुआ

कार्यक्रम की रूपरेखा

  • गुरुद्वारा माईथान
    • सुबह 7 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक
      • दीवान
      • कीर्तन
      • प्रसाद वितरण
    • शाम 7 बजे से 9.30 बजे तक
      • दीवान
      • कीर्तन
      • प्रसाद वितरण
  • गुरुद्वारा सदर बाजार
    • शाम 7 बजे से 9.30 बजे तक
      • दीवान
      • कीर्तन
      • प्रसाद वितरण

See also  गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में आज हुआ पुरातन छात्रा सम्मेलन, विद्यार्थियों को मिली प्रेरणा और सम्मान
Share This Article
Leave a comment