आगरा में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व 17 जनवरी को मनाया जाएगा

Saurabh Sharma
2 Min Read

आगरा। आगरा की धार्मिक नुमाइंदा केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान में 17 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। यह पर्व गुरुद्वारा माईथान पर सुबह 7 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और शाम को गुरुद्वारे सदर बाजार में 7 बजे से 9.30 बजे तक मनाया जाएगा।

श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान सरदार कंवलदीप सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुरुद्वारा माईथान में आयोजित दीवान में भाई हरतीरथ सिंह सोढी दिल्ली वालों के अतिरिक्त भाई जसपाल सिंह अखंड कीर्तनी जत्था, भाई ओंकार सिंह हेड प्रचारक, भाई बिजेंद्र पाल सिंह, भाई हरजीत सिंह, भाई हरजिंदर सिंह और स्त्री सभा अपने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे।

See also  खेरागढ़ थाना प्रभारी, दो एसआई सहित सात पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश; नाबालिग अपहरण-दुराचार मामला

ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह जी को माता, पिता और चारों पुत्रों की शहादत हुई इसलिए उन्हें सरबंस दानी कहा जाता है।

समन्वयक बंटी ग्रोवर ने प्रशासन से आग्रह किया कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्कूल के बच्चों का अवकाश होना चाहिए जिससे अधिक से अधिक संख्या में संगत पहुंच कर शीश नवा सके।

प्रेस वार्ता में उपरोक्त के अतिरिक्त चेयरमैन परमात्मा सिंह, पाली सेठी, हरमिंदर सिंह, सदर गुरुद्वारे बबलू अर्शी, रविंद्र ओबराय, वीरेंद्र सिंह, प्रवीण अरोरा, जसबीर सिंह, राना रंजीत सिंह, रशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

पार्किंग बीपी ऑयल मिल होगी।

इस अवसर पर पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

See also  दस लक्षण पर्व के तीसरे दिन उत्तम आर्जव धर्म की हुई पूजा

कार्यक्रम की रूपरेखा

  • गुरुद्वारा माईथान
    • सुबह 7 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक
      • दीवान
      • कीर्तन
      • प्रसाद वितरण
    • शाम 7 बजे से 9.30 बजे तक
      • दीवान
      • कीर्तन
      • प्रसाद वितरण
  • गुरुद्वारा सदर बाजार
    • शाम 7 बजे से 9.30 बजे तक
      • दीवान
      • कीर्तन
      • प्रसाद वितरण

See also  आगरा तड़प रहा है पानी के लिए, कांग्रेस का नगर निगम पर हमला
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement