नाबालिग के साथ हुई जघन्य घटना में पीड़ित परिवार पर बन रहा दवाब
मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। थाना कागारौल क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में नाबालिग युवती के साथ हुई दुष्कर्म की घटना का काफी देर बाद गुजरने के बाद भी थाना पुलिस द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया।
बताया जाता है कि अनुसूचित जाति वर्ग के युवक द्वारा अपनी ही बिरादरी की नाबालिग युवती को दबोचकर उसके साथ घटना को अंजाम दे डाला। प्रकरण की भनक जब गांव वालों को हुई तो गांव के ही पंच इसमें सक्रिय हो गए। सूत्रों के अनुसार पुलिस तक मामला पहुंचने से पहले ही मामले को दबाने की कोशिशें शुरू हो गयी।
घटना को सामान्य घटना बताने और गांव की बदनामी नहीं करने का हवाला देकर पीड़ित परिवार पर पुलिस में शिकायत नहीं करते हुए राजीनामे का जबरन दवाब बनाने का सिलसिला शुरू हो गया। खबर लिखे जाने तक सम्बन्धित गांव में पुलिस नहीं पहुंची थी।
इन्होंने कहा
मैं आगरा से वापिस लौट रहा हूँ। घटना का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।
अजय तोमर-थाना प्रभारी, कागारौल