आगरा : विकास खंड बिचपुरी में प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई का निर्वाचन शनिवार को बीआरसी सभागार बिचपुरी में संपन्न हुआ। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हुए इस चुनाव में ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्वाचन निर्धारित नियमों के अंतर्गत पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया।
निर्वाचित पदाधिकारी
चुनाव में सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया:
-
अध्यक्ष – पुनीत अरोड़ा
-
ब्लॉक मंत्री – वीरेन्द्र प्रताप सिंह सोलंकी
-
कोषाध्यक्ष – कमलेश कुमारी
-
वरिष्ठ उपाध्यक्ष – प्रदीप भदौरिया
-
महिला उपाध्यक्ष – सुधा रानी
-
संयुक्त मंत्री – मीनू परिहार
चुनाव संचालन और घोषणा
चुनाव प्रक्रिया की निगरानी और संचालन में श्री लक्ष्मण सिंह चाहर (चुनाव पर्यवेक्षक), डॉ. योगेश चाहर (चुनाव अधिकारी) और बलवीर सिंह (सह चुनाव अधिकारी) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन बाबू गुप्ता ने की और संचालन केके इंदौलिया द्वारा किया गया।
चुनाव संपन्न होने के बाद सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को औपचारिक रूप से पदभार सौंपा गया और भविष्य में संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।
गणमान्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति
इस अवसर पर कई प्रमुख शिक्षक नेता एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं, जिनमें शामिल हैं:
चौधरी सुरजीत सिंह (जिला संयोजक), बृजेश शुक्ला (सह संयोजक), शिशुपाल सिंह, सुखवीर चाहर, डॉ. सोनवीर चाहर, दिगम्बर सिंह, मांगीलाल गुर्जर, के पी सोलंकी, चंद्रवीर चाहर, कमल किशोर, जितेन्द्र सोलंकी, ऊषा चाहर, विमलेश पाठक, बृजेश नौहवार, पंकज बघेल, देवेन्द्र राजपूत, सुधा शर्मा, नीतू सिंह, अखिलेश शर्मा, बच्चू सिंह, जय देवी, केशव सिंह, बनवारी, प्रशांत राजपूत, प्रीती चाहर, संगीता सिंह, डॉ. जगपाल, बलदेव सिकरवार, अरविंद परिहार, विजयपाल नरवार, संध्या तिवारी, नीलम, दुर्गेश, पूनम रानी, प्रियतमा सहित अन्य सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।