बरसाना की लठामार होली की व्यवस्थाओं को क्यूआर कोड में समाहित किया
क्यूआर कोड स्केन करते ही मिलेगी लठामार होली की हर जरूरी जानकारी
मथुरा। आप बरसाना की लठामार होली देखने का मोह नहीं छोड पा रहे हैं और बरसाना आने का मन बना ही लिया है तो आप को बस एक काम करना होगा इसके बाद न आप कहीं भटकेंगे और नहीं कहीं अटकेंगे। साल दर साल श्रद्धालुओं की भीड बढने से प्रशासन को भी व्यवस्थाओं का विस्तार करना पड रहा है। इससे पार्किंग स्थलो से लेकर बैरिकेडिंग तक सब गुणात्मक मात्रा में बढ़ाई गयी हैं।
भीड का दबाव भी पहले से अधिक रहने की संभावना है। ऐसे में श्रद्धालुओं के फंस जाने और भटक जाने की संभावना भी बढ जाती है। इससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कुछ अलग और नया करने की कोशिश करता रहता है, जिससे कि व्यवस्थाओं का बहतर संचालन हो सके और तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग कर मानव संसाधन की खपत को कम किया जा सके।
इस बार बरसाने की होली को लेकर पुलिस प्रशासन ने क्यूआर कोड तैयार किया है। इस जगह जगह चस्पा किया जा रहा है। भटके श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पुलिस विभाग ने क्यूआर कोड बनाया है। जिसको मोबाइल में स्कैन करने पर बरसाना का नक्शा खुल जाएगा। नक्शे के आधार पर श्रद्धालु अपने पार्किंग स्थल व धर्मशाला, गेस्ट हाउस तक आसानी से पहुंचन सकेंगे।
बरसाना की लठामार होली में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु श्रीजी के धाम बरसाना में आते हैं। जिनको वाहनों को विभिन्न पार्किंग स्थलों पर रो दिया जाता है। जिसके कारण श्रद्धालु राह भटक जाते हैं। भटके श्रद्धालुओं को सही रास्ता दिखलाने के लिए पुलिस विभाग ने बरसाना होली 2025 के नाम से कोड बनाया जिसको विभिन्न मार्गों व प्रमुख जगहों पर लगा दिया जाएगा।
जो श्रद्धालु रास्ता भटक कर दूसरी जगह पहुंच जाते हैं उनको अपने मोबाइल पर इस कोड को स्क्रेन करते ही बरसाना का नक्शा खुल जायेगा। श्रद्धालु उक्त नक्शे के आधार पर अपने गंतव्य तक पहुंच कर अपनो से मिल लेगा। पुलिस की इस पहल को कस्बा वासियों ने सरहाया गया।