Etah News: जैथरा में ‘सौंदर्यीकरण’ पर सवाल: लाखों की तिरंगा लाइटें चंद महीनों में खराब, भ्रष्टाचार के आरोप

Pradeep Yadav
2 Min Read
जैथरा में 'सौंदर्यीकरण' पर सवाल: लाखों की तिरंगा लाइटें चंद महीनों में खराब, भ्रष्टाचार के आरोप

जैथरा (एटा): नगर पंचायत जैथरा की ओर से नगर की सुंदरता बढ़ाने के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर कुछ माह पूर्व लगाई गईं 56 तिरंगा लाइटों में से करीब एक चौथाई लाइटें अब खराब हो चुकी हैं। जिन लाइटों से शहर की रौनक बढ़नी थी, वही अब अंधकार और भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी हैं।

चंद महीनों में दम तोड़ने वाली लाइटें, सवालों के घेरे में नगर पंचायत

ये लाइटें नगर के एटा-अलीगंज मार्ग पर लगाई गई थीं, ताकि जैथरा की छवि आधुनिक और आकर्षक दिखे। लेकिन, महज कुछ ही महीनों में इन लाइटों का बुझ जाना नगर पंचायत की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय जनता पूछ रही है कि क्या यह सौंदर्यीकरण था या भ्रष्टाचार की साजिश?

See also  रामनवमी पर अयोध्या में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने किया रामलला के दर्शन, अखिलेश यादव के जल्द दर्शन का दावा

जनता का सीधा सवाल है कि जब लाखों की लागत से लगी लाइटें चंद महीनों में खराब हो सकती हैं, तो क्या घटिया सामग्री का इस्तेमाल नहीं हुआ? क्या यह जानबूझकर किया गया ‘खेल’ नहीं, ताकि अगली बार फिर टेंडर निकले और जेबें भरने का सिलसिला चलता रहे?

स्थानीय लोगों का कहना है, “हमने सोचा था शहर अब तिरंगा रोशनी से जगमगाएगा, लेकिन कुछ ही समय में सब काला सच सामने आ गया। जिम्मेदारों को शर्म आनी चाहिए।”

मरम्मत के नाम पर उदासीनता और जनता का आक्रोश

लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि खराब लाइटों की मरम्मत के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जबकि इसकी शिकायतें कई बार की जा चुकी हैं। नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी न तो जवाब दे रहे हैं और न ही इस ओर ध्यान दे रहे हैं।

See also  UP Police: फंस गए दरोगा जी! कल तक जिस थाने में चलता था हुकुम, उसी की सलाखों के पीछे पहुंचे, दिलचस्प है ये मामला

नगर वासियों का कहना है कि अगर यही हाल रहा, तो सुंदरता के नाम पर आगे भी केवल पैसे की बर्बादी और भ्रष्टाचार ही होगा। विकास कार्यों में बरती जा रही अनियमितताएं लोगों के गले नहीं उतर रही हैं। जैथरा की जनता जवाब मांग रही है — क्या नगर पंचायत के पास कोई जवाब है? ईमानदारी बनाम भ्रष्टाचार की इस जंग में कौन बाजी मारेगा?

 

See also  थाने में पुलिस के सामने ही रेत लिया अपना गला, खून बहने पर पुलिसकर्मियों के उड़े होश
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement