होली से पूर्व राधा-कृष्ण की मूर्ति क्षतिग्रस्त ,माहौल बिगाड़ने की कोशिश

Saurabh Sharma
2 Min Read

आगरा (बिचपुरी)। होली के पर्व से पूर्व थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के गांव चौहटना में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। सोमवार रात को गांव में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में अराजक तत्वों द्वारा चार मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

बिचपुरी क्षेत्र के गांव चौहटना निवासी महावीर सिंह ने छह वर्ष पूर्व राधा-कृष्ण का मंदिर का निर्माण कराया था। मंदिर में राधा-कृष्ण, शिव परिवार, शेरावाली मां, हनुमान जी और शनिदेव भगवान की प्रतिमा स्थापित थी। श्रद्धालु रोजाना मंदिर में पूजा करने के लिए आते हैं। मंगलवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने मंदिर में गए तो प्रांगण में मूर्तियां क्षतिग्रस्त मिलीं।घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, पर पुलिस पहुंच गई।

See also  UP Big News: मेरठ को बम से उड़ाकर किसी बड़े धमाके की प्लानिंग, एक्टिव निकला हैंडग्रेनेड

महावीर सिंह ने बताया कि अराजक तत्वों ने राधा-कृष्ण, मां पार्वती और कार्तिकेय की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया है। बजरंगदल के जिला संयोजक आर के इंदौलिया भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

इस मौके पर भूदेव शर्मा, पुष्पेंद्र चाहर, यदुवीर चाहर, लाखन सिंह, इंदौलिया आदि मौजूद रहे। चौकी इंचार्ज बिचपुरी दीपक तोमर ने बताया है कि मंदिर में नई मूर्तियां रखवा दी हैं। मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने वाले व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है।

See also  किसान नेताओं का संघर्ष लाया रंग, बैकफुट पर आए जल संसाधन विभाग ने 23.60 लाख किये स्वीकृत
Share This Article
Leave a comment