रघुराज की पत्नी ने एमएलसी अक्षय पर दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश में कुंडा विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने उत्तर प्रदेश के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने दिल्ली पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में शिकायत दी है। आरोप लगाया है कि अक्षय प्रताप ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के मेजारिटी शेयर हथिया लिए हैं।

दिल्ली पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 420 467 468 471 109 और 120बी के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रतापगढ़ में कुंडा विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी कुमार सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी श्री दा प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड है। इसमें वह मेजारिटी शेयर होल्डर हैं। लेकिन एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने धोखाधड़ी करते हुए फर्जी हस्ताक्षर कंपनी के मेजारिटी शेयर हथिया लिए हैं।

See also  आगरा ब्रेकिंग: नगर निगम में भ्रष्टाचार का नया मामला, रिश्वत लेने का एक ऑडियो हो रहा वायरल 

दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया सहित 5 अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की टीम मामले की जांच कर रही है। भानवी कुमारी सिंह ने दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू को दिए शिकायत में बताया कि एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पुराने अपराधी हैं और उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई थानों में केस भी दर्ज है।

उन्होंने इस मामले में अभी तक वह अपनी कंपनी में डायरेक्टर होती थी लेकिन आरोपी अक्षय प्रताप सिंह ने मेजारिटी शेयर हथियाकर खुद डायरेक्टर बन बैठे हैं। भानवी कुमारी सिंह ने कंपनी के कुछ दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे हैं। इन दस्तावेजों पर उनके डिजीटल हस्ताक्षर हैं। उन्होंने बताया कि यह हस्ताक्षर फर्जी हैं। अक्षय प्रताप ने ही यह हस्ताक्षर शेयर हथियाने के लिए किए हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्राप्त सबूतों और तथ्यों के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है।

See also  आगरा: दबंगों के आगे फतेहपुर सीकरी पुलिस दिखी बेबस, चौबीस घंटे बाद भी दर्ज नहीं हुआ मुकदमा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment