आगरा।आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के सोरो कटरा में आज दोपहर 3 बजे तेज बारिश के चलते एक जर्जर मकान धराशायी हो गया। सौभाग्यवश इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही बारिश से शहर और देहात में कई मकान ढहने के कगार पर हैं।
प्रशासन की लापरवाही से बढ़ रहा खतरा
आगरा में कई पुराने और जर्जर मकान खतरनाक स्थिति में हैं, और प्रशासन की ओर से इनकी ओर ध्यान न दिए जाने से हर पल जान-माल का खतरा बना हुआ है। सोरो कटरा इलाके में स्थिति बेहद चिंताजनक है, जहां जर्जर इमारतों के ढहने की आशंका से लोग दहशत में हैं।
स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर मंडराता संकट
सोरो कटरा में एक मार्केट भी बेहद जर्जर अवस्था में है, जहां से सरस्वती विद्या मंदिर और तुलसी देवी इंटर कॉलेज के बच्चे रोजाना गुजरते हैं। इस इलाके में हाल ही में शाक्य नर्सिंग होम के सामने एक दीवार गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बावजूद आसपास के जर्जर भवनों की मरम्मत की कोई योजना प्रशासन की ओर से दिखाई नहीं देती, जो बच्चों और आम जनता के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है।
तत्काल कार्रवाई की मांग
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि वे जर्जर मकानों की स्थिति पर तुरंत ध्यान दें और आवश्यक कदम उठाएं ताकि आने वाले दिनों में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।