Lok Sabha Election Result 2024: राजकुमार चाहर की धमाकेदार वापिसी, रोमांचक मुकाबले के बने विजेता

Jagannath Prasad
3 Min Read

फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से पुनः सांसद निर्वाचित

आगरा। बुलंद दरवाजे की प्राचीर से पूरे विश्व में विख्यात फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर शुरुआती दौर में कड़े मुकाबले के बाद आखिरकार भाजपा उम्मीदवार राजकुमार चाहर ने बाजी मारकर पुनः सांसद बनने का खिताब हासिल कर लिया।

आपको बता दें कि मंडी समिति खेरागढ़ प्रांगण में फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट की समस्त पांचों विधानसभाओं की अलग अलग कक्षों में मतगणना प्रारंभ हुई। शुरूआती राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार ने भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर पर बढ़त बनाना शुरू कर दिया। लगभग दस राउंड तक यही स्थिति बनी रही। इसके बाद राजकुमार चाहर ने वापिसी करते हुए आंशिक मतों के अंतर से रामनाथ सिंह सिकरवार पर बढ़त बनाना शुरू कर दिया। रामनाथ सिंह सिकरवार ने पलटी मारते हुए राजकुमार चाहर पर पुनः बढ़त बना ली।

See also  आगरा में पासपोर्ट मेला: गाजियाबाद में अटके मामलों का होगा तुरंत समाधान!

20 राउंड के बाद राजकुमार चाहर ने धमाकेदार वापिसी की। यहां से शुरू हुआ उनका बढ़त बनाने का सिलसिला आखिरी 32 राउंड पर जीत के रूप में पूरा हुआ। समस्त राउंड की समाप्ति होकर राजकुमार चाहर ने कुल 442158 मत प्राप्त करके कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार से 42154 मतों से जीत दर्ज कर ली।

दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 400004 मत मिले। तीसरे नंबर पर बसपा के रामनिवास शर्मा को 120055 और चौथे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी डॉ रामेश्वर सिंह को 48293 मत प्राप्त हुए। जीत के बाद डीएम भानु गोस्वामी ने राजकुमार चाहर को जीत का प्रमाणपत्र प्रदान किया।

See also  दिल्ली सहित इन शहरों में सस्ते मिल रहे पठान मूवी के टिकट

4 लाख से अधिक की जीत महज 42 हजार में सिमट गई

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर पर पूरा संगठन एवं संसाधन थे। उनके पक्ष में प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम समेत कद्दावर नेताओं ने प्रचार किया था। उधर कांग्रेस प्रत्याशी के पास संगठन से लेकर पूर्ण संसाधन भी नहीं थे। सिर्फ जनता के भरोसे मैदान में उतरकर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी। इसी का परिणाम रहा कि 2019 में 4 लाख से अधिक मतों से जीतने वाले राजकुमार चाहर 2024 में 42154 मतों से जीत दर्ज कर सके।

See also  ताज महोत्सव: हॉट एयर बैलून राइड की अनुमति मिली, 22 फरवरी से शुरू होगी
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement