बचपन में नल चलाकर मां बहिनों की बाल्टी भरने वाले राजकुमार चाहर ने दिलाया सभी को गंगाजल: बेबी रानी मौर्य

Jagannath Prasad
6 Min Read

सत्तर साल में गरीबी नहीं हटाने वाले आज मोदी योगी को देते हैं ताना

फतेहपुर सीकरी लोकसभा में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण केंद्र खोलने का बेबी रानी और सांसद राजकुमार चाहर ने लिया संकल्प

आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की समस्त जनता सांसद राजकुमार चाहर की आभारी है, जिसने माताओं और बहिनों की परेशानियों को बेहद करीब से देखा है। ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकले राजकुमार चाहर ने बचपन में नल से क्षेत्र की माताओं और बहिनों की बाल्टियों को भरा। सांसद बनने पर इसी समस्या को दूर कराने हेतु हर घर नल योजना से गंगाजल दिलवाकर अनुकरणीय कार्य किया है।
आगरा ग्रामीण विधानसभा की विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य द्वारा रविवार को धनौली के इन्फेंट्री स्कूल में अनुसूचित जाति महासम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दलित वर्ग से महिलाओं की खासी भागीदारी रही। डबल इंजन सरकार में मिल रहा मुफ्त राशन, आवास, शौचालय, स्वयं सहायता समूहों को मिल रहे रोजगार का असर महासम्मेलन में साफ दिखाई दे रहा था। लाभार्थियों ने खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प जताया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दलितों को उनका हक और उचित सम्मान सिर्फ भाजपा सरकार ने दिया है। बाबा साहेब जुड़े पंचतीर्थों का विकास हो या योजनाओं में भागीदारी, प्रशासनिक सेवाओं में मुकाम दिलाना हो या राजनैतिक हिस्सेदारी, आज समस्त मोर्चों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत दलित समाज अग्रणी भूमिका में खड़ा है। देश को विकास की बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना बेहद जरूरी है।

See also  नराकास भरतपुर की छमाही बैठक एवं ‘हिंदी सारस’ पत्रिका का विमोचन

महापौर से लेकर राज्यपाल और कैबिनेट मंत्री बनाया

दलित समाज के प्रति भाजपा की सकारात्मक भूमिका हमेशा रही है। आगरा का महापौर बनाने के बाद पार्टी में महत्वपूर्ण पद दिए, केंद्र में राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाया, इसके बाद उत्तराखंड का राज्यपाल बनाया। आज विधायक बनाकर उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री का पद देकर समस्त दलितों को गौरवान्वित किया है।

मायावती पर बोला जमकर हमला

कैबिनेट मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर जमकर शब्दबाण चलाए। उन्होंने कहा कि दलितों के वोट लेकर भी उन्होंने दलितों को हमेशा पीछे रखा। राजनैतिक ताकत हासिल करने के बावजूद दलितों को मुकाम दिलवाने में नाकाम रही। दलित समाज अब किसी के बहकावे में नहीं आने वाला।

गंगनहर से गंगाजल लाए हैं, फतेहपुर सीकरी में उद्योग भी लायेंगे: राजकुमार चाहर
महासम्मेलन में सांसद प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा था कि अपने संसदीय क्षेत्र के लिए उन्हें क्या चाहिए। हमारा सिर्फ एक ही ध्येय था कि सर्वप्रथम हमें गंगनहर से गंगाजल दिलवा दीजिए। प्रधानमंत्री ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा के लिए चार हजार करोड़ की हर घर नल योजना मंजूर करके पूरे लोकसभा क्षेत्र को उपकृत किया है। विगत की कांग्रेस सरकारें, फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में उद्योग स्थापित करवाने के नाम कर कभी गंभीर नहीं रहीं। हमने शीर्ष नेतृत्व और सरकार के समक्ष इस विषय को प्रमुखता से रखा है। युवाओं को नौकरी हेतु पलायन से रोकने के लिए हम बेहद गंभीर हैं। आगामी कार्यकाल में हम निश्चित ही उद्योग धंधे स्थापित करवाएंगे।

See also  यमुना पार में पत्रकारों के परिजनों पर हो रहे हमले: सुरक्षा पर उठ रहे सवाल #Agranews

सांसद ने बच्चों को शिक्षित बनाने पर दिया जोर

अनुसूचित महासम्मेलन में सांसद ने दलित समाज से आह्वान किया कि अपने बच्चों को शिक्षित बनाने पर विशेष जोर दें। सरकार अनिवार्य और निशुल्क शिक्षा हेतु दिल खोलकर बजट दे रही है। हमने अथक प्रयासों से लोकसभा के कौरई में अटल आवासीय विद्यालय स्थापित कराया है। समस्त श्रमिकों के बच्चों को छठवीं से लेकर बारहवीं तक निशुल्क शिक्षा प्रदान कराई जाएगी।

प्रशिक्षण केंद्र खोलकर महिलाओं को बनाएंगे आत्मनिर्भर

महासम्मेलन के दौरान सांसद चाहर और कैबिनेट मंत्री ने सामूहिक संकल्प लेते हुए कहा कि लोकसभा क्षेत्र की नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने हेतु वृहद प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा। यहां पर ब्यूटी पार्लर, सिलाई, कंप्यूटर, कौशल विकास, ऑटो मोबाइल समेत विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें स्वरोजगार हेतु स्वावलंबी बनाया जाएगा।

See also  आगरा के मिशनरी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए प्रवेश तिथियां घोषित

महासम्मेलन में रहे मौजूद
अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख राजू प्रधान और संचालन कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि यशपाल राणा ने किया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया, अभिनव मौर्या, विधायक छोटेलाल वर्मा, रालोद जिलाध्यक्ष महेश जाटव, पूर्व विधायक महेश गोयल, मधुसूदन शर्मा, लाल सिंह लोधी, सोनू दिवाकर, उपेंद्र सिंह, निहाल सिंह भोले, गंगाधर कुशवाह, अशोक चाहर, हिम्मत सिंह ओर्धन, महेश कठेरिया, प्रताप कुशवाह प्रधान, अजय चाहर, फौरन सिंह राठौड़, मानवेंद्र तोमर, गंभीर प्रधान, राजवीर प्रधान, वीरपाल प्रधान, मुकेश प्रधान, जुगेंद्र प्रधान, रमाकांत प्रधान, अतर सिंह प्रधान, प्यारेलाल प्रधान, रामसनेही प्रमुख, आशा देवी चक, नीलम सिंह, घंसू सरपंच, अमरपाल मुखिया, संजय प्रधान, सचिन कुमार, जितेंद्र सुमन आदि मौजूद रहे।

See also  झाँसी: मऊरानीपुर में चोरी और टप्पेबाजी का आतंक, पुलिस की नाकामी से अपराधियों के हौसले बुलंद
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement