समूचे विश्व में होनी चाहिए राम राज्य की स्थापना : गिरीशानंद सरस्वती महाराज

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

मथुरा (छटीकरा) । वृन्दावन छटीकरा रोड़ स्थित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम में चल रही नव दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव के समापन पर प्रख्यात संत स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज ने व्यासपीठ से अपनी सुमधुर वाणी में सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं को श्रीराम राज्य की महिमा बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में हम सभी सनातन धर्मावलंबियों को संगठित रहने की आवश्यकता है। हम लोग यदि संगठित नहीं हुए तो आने वाला समय अत्यंत कष्टदायक हो सकता है।

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों के फलस्वरूप ही 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या नगरी में नवनिर्मित भव्य मंदिर में दिव्य प्राण प्रतिष्ठा के साथ भारत में रामराज्य की स्थापना होने जा रही है। हम व्यासपीठ से भगवान श्रीराम से ये प्रार्थना करते हैं, कि केवल भारत ही नहीं अपितु समूचे विश्व में रामराज्य की स्थापना होनी चाहिए।

See also  Agra: नशीला पदार्थ खिलाकर ससुर ने पुत्रवधु से किया रेप

महोत्सव के अंतर्गत भगवान श्रीराम दरबार व राज्याभिषेक की भव्य झांकी सजाई गई।साथ ही मंगल बधाईयों का संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य गायन किया गया।साथ ही शहनाई बजाई गई।तत्पश्चात मुख्य आयोजक मदन गोपाल अग्रवाल एवं ललित कुमार अग्रवाल ने श्रीराम दरबार व व्यासपीठ का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन-अर्चन किया गया।साथ ही सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं को बधाई बांटी गई।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिषाचार्य आचार्य राजेश ओझा (नई दिल्ली), गुना (मध्यप्रदेश) के जिला न्यायाधीश राकेश शर्मा, मथुरा-वृन्दावन के विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री (उत्तर प्रदेश शासन) श्रीकान्त शर्मा, मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के मेयर विनोद अग्रवाल, डिप्टी मेयर मुकेश सारस्वत, हरिओम यादव (पूर्व विधायक, भाजपा), मनोज राय (कमांडेंट, बीएसएफ), महोत्सव के संयोजक व श्रीउमा शक्ति पीठ,वृन्दावन के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित आर.एन. द्विवेदी (राजू भैया), वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, भाजपा नेता विनीत शर्मा, हेमंत अग्रवाल, अशोक टेकरीवाल, संजय टेकरीवाल आदि की उपस्थिति विशेष रही थी।

See also  प्रतिमा विसर्जन के समय थाना डौकी पुलिस रही दिनभर अलर्ट, थाना डौकी पुलिस की सतर्कता जमुना नदी तक नहीं जाने दी मूर्ति व श्रद्धालू

See also  मथुरा में तैनात कांस्टेबल अनिल यादव की इटावा में गला काटकर हत्या
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.