किरावली में सभासद पद के सबसे बड़े विनर रहे रामनरेश इंदौलिया

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
रामनरेश इंदौलिया, नवनिर्वाचित सभासद
  • 582 वोट के बड़े अंतर से की जीत हासिल

मनीष अग्रवाल

आगरा (किरावली) । नगर पंचायत किरावली में अध्यक्ष पद की मतगणना अभी जारी है। शुरूआती रूझानों में भाजपा प्रत्याशी प्रवीना सिंह मामूली अंतर से पीछे रहने के बाद बढ़त बनाती चली गई, को कि अभी तक जारी है। इस तरह प्रवीना सिंह जीत की ओर कदम बढ़ाने लगी हैं। इधर कस्बावासियों की निगाहें सभासद प्रत्याशियों पर भी बेसब्री से लगी हैं।

आपको बता दें कि नगर पंचायत के 8 नंबर वार्ड से जैसे ही परिणाम की घोषणा हुई, किसी ने सोचा भी नहीं था कि जनता जनार्दन विजयी प्रत्याशी को बड़े अंतर से नगर पंचायत के सदन में भेजेगी। अपने विगत कार्यकाल में अपनी पत्नी रेनू इंदौलिया को जितवाने वाले रामनरेश इंदौलिया खुद चुनावी मैदान में उतरे थे। उनकी लोकप्रियता का ही परिणाम था कि उनके वार्ड की जनता ने उन पर वोटों की जमकर बारिश की।

See also  भाई के त्याग और खुद की मेहनत से बनी दरोगा, लोग दे रहे बधाई

इसी का परिणाम रहा कि रामनरेश इंदौलिया ने 582 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है। उनकी जीत पर पूरे कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके आवास पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। जीत से उत्साहित रामनरेश इंदौलिया ने कहा कि था जीत नगर पंचायत की समस्त देवतुल्य सरदारी को समर्पित है। पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से इस सरदारी की सेवा की जाएगी। समाज के वंचित तबके तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाएगा।

रामनरेश इंदौलिया को जीत पर भाजपा प्रत्याशी प्रवीना सिंह, निवर्तमान चेयरमैन नूतन विनोद अग्रवाल, अमरपाल मुखिया, लोकेंद्र मुदगल, गुड्डू बंसल, रामकुमार सिंघल आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

See also  UP News: जुगैल में चार बेटियों के पिता ने की आत्महत्या, बेटियों के भविष्य पर मंडराया संकट
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment