फ़िरोज़ाबाद (फरिहा)। थाना फरिहा क्षेत्र में युवक ने युवती के साथ बलात्कार किया। वह दवा लेने बाजार आई थी। युवती के पिता ने समुदाय विशेष के लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना नारखी के क्षेत्र मर्सल गंज निवासी 20 वर्षीय युवती शुक्रवार की शाम फरिहा दवा लेने आई थी। उसी दौरान गांगनी दरवाजा निवासी इशरत खान पुत्र मोहम्मद अली मिल गया।
आरोप है वह बहला-फुसलाकर युवती को एक कमरे में ले गया। वहां उसके साथ बलात्कार किया। बाद में उसे किसी से ना कहने की धमकी देकर भाग गया। युवती ने घर आकर माता-पिता को घटना के बारे में बताया।
उसकी बात सुन माता-पिता हैरान रह गए। उन्होंने थाने पहुंचकर इशरत के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।