नोएडा: नोएडा में एक निजी चैनल की महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई। शनिवार रात महिला पत्रकार अपने भाई को देखने हॉस्पिटल जा रही थी, रेपिड चालक ने सामान्य युवती समझ कर उसके साथ गलत हरकतें करना शुरु कर दिया। विरोध करने पर रैपिडो चालक उसे वहीं उतार नौ दो ग्यारह हो गया। महिला पत्रकार ने नजदीकी थाने में उसके विरुद्ध अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक, महिला पत्रकार ने रैपिडो बुक की थी, लेकिन रास्ते में चालक ने उसके साथ अश्लील हरकत की और बाद में व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश भी भेजे।
घटना की शिकायत पीड़ित पत्रकार ने नोएडा के सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। चौकी प्रभारी राहुल शर्मा ने मामले की गम्भीर को देखते हुए आरोपी आयुष शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है।
उधर, रैपिडो कंपनी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को अपनी सेवा से हटा दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी हुई है।