उत्तर प्रदेश सरकार, सरकारी संपत्तियों को अवैध कब्जा धारकों से मुक्त करने के लिए लंबे समय से अभियान चला रही है , वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अभी तक इस कार्यवाही से बचे हुए हैं और अपने अवैध कब्जों को सरकार की नजर से बचाए हुए हैं ।
जनपद एटा की अलीगंज तहसील में सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा करने का एक और नया मामला सामने आया है ।
शिकायतकर्ता अवनीश कुमार ने बताया है कि ग्राम दौलतपुर परगना वरना तहसील अलीगंज स्थित सरकारी तालाब गाटा संख्या 169 , रकवा 1.0688 है० पर गांव के ही प्रमोद यादव , किशन लाल पुत्रगण गब्बर सिंह तथा कृपाल यादव पुत्र सर्वेश एवं मनोज , सनोज , अनोज , दिलीप पुत्रगण किशन लाल यादव ने कब्जा कर तामीरात करा ली है , जिससे गांव के लोगों को काफी असुविधा हो रही है तथा सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही अत्यंत महत्वपूर्ण अमृत सरोवर योजना का क्रियान्वन गांव में नहीं हो पा रहा है।
शिकायतकर्ता ने उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति संलग्न कर उप जिलाधिकारी अलीगंज से सरकारी तालाब को अवैध कब्जाधारियों से कब्जा मुक्त कराने व प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने एवं सरकार की महत्वपूर्ण अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब सौंदर्यीकरण कराने का अनुरोध किया है ।