एस.एन. मेडिकल कॉलेज के समस्त विभागों में रिसर्च कार्यों को मिली नई गति

Saurabh Sharma
2 Min Read

आगरा। एस.एन. मेडिकल कॉलेज के समस्त विभागों में रिसर्च कार्य को नई गति मिली है। प्रचार्य डॉ.प्रशांत गुप्ता ने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में शोध व रिसर्च की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है। जिससे रोगों का बेहतर और उच्चतम निदान संभव होता है। उन्होंने कहा कि समस्त विभागों में रिसर्च के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं।

नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. स्निग्धा सेन ने बताया कि गत वर्षों में विभाग में चल रहे रिसर्च कार्यों पर आधारित कई शोधपत्र प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुए हैं । प्रो. सेन ने बताया कि प्टेरीज़ियम, जिसे सरल भाषा में नाखूना कहते हैं। इस तरह के रोगी इस क्षेत्र में बहुतायत मात्रा में हैं।

See also  क्यूरिन-लेब्रा ने जाना शिव मंदिर श्रंखला का इतिहास

इसके अतिरिक्त नेत्रदान एवं गुर्दा प्रत्यारोपण के मरीज़ों में नेत्र समस्याओं पर आधारित शोलेख अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय जर्नल इण्डियन जर्नल ऑफ़ ऑफ़लमोलॉजी एवं इण्डियन जर्नल ऑफ़ ट्रांसप्लानटेशन में प्रकाशित हुए हैं।

विभागाध्यक्ष डॉ. स्निग्धा जैन ने कहा कि विभाग के समस्त संकाय सदस्यों द्वारा शोध कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। उन्होंने विभाग की डॉ. अनु जैन द्वारा अब तक किए गए शोध कार्यों में दिये योगदान के बारे में सभी को अवगत कराया।

इसके अतिरिक्त गतवर्ष में विभाग के कई स्नातकोत्तर छात्रों ने अपने अपने शोध पत्र राष्ट्रीय कांफ्रेंस में प्रस्तुत किये है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. मेरेनसोबा, डॉ. महिपाल, डॉ. प्रीति,डॉ.जतिन, डॉ.अदीबा व डॉ.आलोक आदि मौजूद रहे ।

See also  Agra News : ट्रिपल पी फार्मूला पर केंद्रित रहेगा ‘आगरा फुटवियर काॅन्क्लेव’

See also  क्यूरिन-लेब्रा ने जाना शिव मंदिर श्रंखला का इतिहास
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.