झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक महापौर बिहारी लाल आर्य की अध्यक्षता में शुरू की गई जिसमें नगर निगम का पुनरक्षित बजट वर्ष 2025 ,26 से प्रस्तावित राजस्व पूंजी एवं उच्च लेखो की कुल आय रुपए 35 68.90 लख रुपए जिसमें प्रारंभिक अपशिष्ट रुपए 5056.85 लख रुपए को सम्मिलित करते हुए कुल सकल आय रुपए 407 45.75 लख रुपए तथा कुल सकल आय 3568 3.20 लाख रुपए के समायोजन उपरांत रुपए 5062.55 लख रुपए अंतिम अवशेष के साथ वित्तीय वर्ष 2025 26 का पुर्नक्षित बजट कार्यकारिणी समिति ने पास किया
नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक शुरू होते ही कार्यकारिणी में सर्वप्रथम उपसभापति आशीष तिवारी का स्वागत किया स्वागत प्रक्रिया संपूर्ण होने के बाद कार्यकारिणी बैठक शुरू हुई जिसमें शहर के विकास एवं सौंदर्य करण को लेकर कार्यकारिणी सदस्यों ने चर्चा शुरू कर दी जिसमें महेश गौतम ने पूर्व में हुई कार्यकारिणी की बैठक के संदर्भ में निस्तारण हुए मामलों की जानकारी मांगी इसमें बंटी राजा ने भी पिछली बैठक का अनुपालन पर क्या हुआ जवाब मांगा जिस पर अधिकारियों का कहना था कि कई मामले निस्तारण हो चुके हैं जिसकी जानकारी मिल जाएगी नगर निगम में आर एस एम एस कंपनी कार्य कर रही है इसके संदर्भ में आउटसोर्सिंग कर्मचारी के बारे में जानकारी लेते हुए कंपनी के टेंडर की जानकारी ली गई और इसमें संशोधन करने पर विचार रखते हुए कहा गया कि कर्मचारी काम नहीं करते हैं और इस व्यवस्था को बनाया जाए आतिया तालाब के बाहर जो दुकान लगी हुई थी उन्हें हटाने की बात की गई थी जिसको लेकर कहा गया कि दुकान हट चुकी हैं और जो अभी मौजूद है उन्हें भी हटाने का कार्य किया जाएगा क्षेत्रीय पार्षद लखन कुशवाहा ने कहा
आतिया तालाब की जमीन को कुछ लोगों ने बेच दिया है जिनकी रजिस्ट्री उन्होंने कार्यकारिणी बैठक में दिखाई इस मामले को लेकर कहा गया कि जो मामला कोर्ट में विचारधीन और इस संदर्भ में और जानकारी लेकर तेजी से काम किया जाएगा जिस पर लखन कुशवाहा ने कहा कि नगर निगम द्वारा उन्हें एनओसी दे दी गई है तो अधिकारियों का कहना था कि इस मामले में जांच करके कार्रवाई अमल में लाई जाएगी अतिक्रमण हटाने की व्यवस्था को लेकर बंटी राजा मुकेश सोनी महेश गौतम ने अतिक्रमण के मामले में काफी सवाल उठाए जिस पर ईलाइट चौराहा से लेकर मेडिकल तक सड़कों के आसपास अतिक्रमण लगा हुआ है जिसे नहीं हटाया गया है शहर के बडा बाजार खंडेराव गेट मानिक चौक सदर बाजार शिवपुरी बाजार आती है तालाब सहित कई क्षेत्रों में सड़क के आसपास अतिक्रमण बना हुआ है अतिक्रमण को हटाने के लिए नई कर प्रणाली अपनाई जाए जिससे कि यातायात व्यवस्था सूचारु रूप से सही हो सके और जाम नहीं लग सके विज्ञापन के मामले में जो विज्ञापन होर्डिंग जर्जर मकानों पर लगाई जा रही हैं वह गलत है और इस पर कार्रवाई अमल में लाई जाए क्योंकि कभी भी दुर्घटना हो सकती है लगाई गई है जो सड़कों पर होडिंग लगा दी जाती हैं इस मामले में कार्रवाई अमल में लाई जाए शहर की पार्किंग के मामलों में भी कहा कि कई अवैध पार्किंग चल रही है जिन लोगों को पार्किंग का ठेका दिया गया है वह नगर निगम को संपूर्ण रूप से पैसा नहीं दे रहे हैं जबकि यह जांच का विषय है इन पार्कों के बारे में संपूर्ण जानकारी लेते हुए पार्किंग का जो शुल्क लिया जा रहा है उसे हिसाब से नगर निगम को रकम की अदाई नहीं की जा रही है सीपरी बाजार में ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण लगा हुआ है उसे पर बंटी राजा ने कहा कि यह अतिक्रमण हाटाया जाए यहां कुछ लोग अवैध तरीके से पार्किंग से वसूली भी कर रहे हैं सफाई व्यवस्था को लेकर महिला पार्षद ने कहा कि क्षेत्र में सफाई कर्मियों की कमी है और बिजली व्यवस्था में जूनियर इंजीनियर की भी कमी है जो संपूर्ण रूप से पूरी की जाए कूड़ा कलेक्शन के मामले में कहा कि कंपनी के द्वारा नगर निगम को नुकसान हो रहा है जबकि नगर निगम दो करोड़ 25 लाख रुपए भुगतान करता है लेकिन इससे नगर निगम को कोई फायदा नहीं है इसमें संपूर्ण रूप से कमेटी बनाकर काम किया जाए जिससे कि नगर निगम की आय बढ़ सके कहा कि रोजाना क्षेत्र में रूट कटिंग के काम चल रहे हैं और बनी बनाई सड़कों को बाहर से आई कंपनियां लाइन डालकर खराब कर रही है जिस पर संपूर्ण जानकारी लेकर कार्रवाई की जाए शहर के मानिक चौक बड़ा बाजार तक पूरी सड़क जर्जर स्थिति में हो गई है पाइपलाइन डालने के कारण अभी कुछ महीने पहले सड़क बनी थी पाइपलाइन कंपनियों द्वारा डालने से सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी हैं इस मामले में क्षेत्रीय पार्षद बंटी राजा ने कहा कि ऐसी कंपनी पर जुर्माना लगाया जाए और जो लागत नगर निगम द्वारा लगाई गई है और सड़क को तैयार कराया जाए नगर निगम में नामांतरण को लेकर खरीदी हुई मकान एवं जमीन पर जो टैक्स 1% लगता था वह संपूर्ण रूप से खत्म कर नई कार्य प्रणाली के अनुसार शुरू हो गया है जिसमें नामांतरण प्रक्रिया में जनता को राहत मिलेगी महापौर बिहारी लाल आर्य ने कहा कि जो भी समस्याएं कार्यकारिणी सदस्य द्वारा बताई गई है उनको संपूर्ण रूप से पूरा किया जाएगा और इन समस्याओं का 15 दिन में निस्तारण होने की बात कही गई है फिलहाल नगर आयुक्त ने सभी मामलों को संज्ञान में लेते हुए कहां की जो भी मामले कार्यकारिणी की बैठक में आए हैं उन पर कार्यवाही करने की प्रक्रिया तेजी से की जाएगी और सभी जगह की स्थिति का जायजा लिया जाएगा बैठक में प्रवीण लखेरा महेश गौतम लखन कुशवाहा ने कहा की आतिया तालाब के पास बनी लोहे की दुकानों का सारा सामान बाहर रखा रहता है जिससे कि अतिक्रमण की स्थिति तेजी से बनने लगती है यहां से अतिक्रमण हटाया जाए शहर के विकास एवं सौंदर्य करण पर कार्यकारिणी की बैठक में सभी पार्षदों ने अपनी-अपने प्रस्ताव रखें और इन प्रस्तावों पर जल्द काम करने के कार्यकारिणी अध्यक्ष से कहां गया कि आगामी बैठक में इन कामों का निस्तारण होना चाहिए बैठक में कार्यकारिणी सदस्य बंटी राजा मुकेश सोनी महेश गौतम प्रवीण लखेरा बाल स्वरूप साहू भरत सेन लखन कुशवाहा विकास खत्री श्रीमती रश्मि अहिरवार श्रीमती मोनिका गुप्ता सहित अपन नगर आयुक्त राहुल यादव रोली गुप्ता सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं सदन प्रभारी राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे
