दिव्यांग पंडित महेश शर्मा द्वारा दी गई प्रस्तुति, कन्या भोज के साथ हुआ मां का गुणगान
आगरा। रिवाज संस्था ने गुरुवार को पूनम प्लाजा के सहयोग से दयालबाग में माता की चौकी कार्यक्रम का आयोजन किया। माता की चौकी की प्रस्तुति दिव्यांग पंडित महेश शर्मा द्वारा दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माता का पूजन कर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल व सतीश अरोड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कन्याओं को श्रद्धा पूर्वक पूजन कर भोजन कराया गया।
अतिथि श्रीमती मधु बघेल ने बहुत सुंदर माता की भेंट गाकर गुणगान किया। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण राधा जी का भी बहुत सुंदर स्वरूप के दर्शन वा मयूर नृत्य आदि का सुंदर आयोजन हुआ। इस अवसर पर मधु सक्सेना वा धर्मेंद्र सैनी ने बताया कि रिवाज संस्था दिव्यांगों के लिए कार्य करती है इसलिए हमने माता की चौकी का सहारा कार्य का दिव्यांगों द्वारा ही कराया गया है, क्योंकि संस्था सभी दिव्यांगों को सक्षम वह समाज में बराबरी का दर्जा चाहती है।
कार्यक्रम में संस्था के निशा सिंगल, पूजा बंसल, विचार गर्ग, निधि, विधि, राधा तिवारी, रमा पचौरी, रचना कपूर, अरविंद सिंह, विकास कुलश्रेष्ठ, प्रशांत सत्संगी, मुक्ता गुप्ता, शिखा खंडेलवाल, सुरभि शर्मा, सोनल शर्मा, कंचन रहेजा, पूनम वाधवा, नमिता सिंह, पंकज कुमारी, राहुल बंसल आदि सभी सदस्य मौजूद रहे।