दिनदहाड़े डकैती, महिला और बच्चों को बंधक बनाकर 20 लाख रुपए की नकदी और जेवरात लूट

Faizan Khan
1 Min Read

सहारनपुर में दिनदहाड़े डकैती की वारदात। चार बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। महिला और बच्चों की पिटाई की। गृह स्वामी को तमंचे की बट से मारा, घायल हो गया। 20 लाख रुपए की नकदी और 8 तोला सोना लूट लिया।

सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया। कलसिया रोड पर रहने वाले फुरकान के घर में चार बदमाश घुस गए और उन्होंने परिवार के लोगों को हथियारों की नोंक पर बंधक बना लिया।

बदमाशों ने महिला और बच्चों को दहशत फैलाने के लिए पीटा। गृह स्वामी फुरकान ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने तमंचे की बट से उसके सिर पर प्रहार कर उसे घायल कर दिया।

See also  SSP Mathura ने यातायात व्यवस्था का लिया जायजा, गौवर्धन चौराहा पर पैदल भ्रमण

परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने करीब 20 लाख रुपए की नकदी और 8 तोला सोना लूट लिया। पीड़ित की जेब में रखे 15,000 रुपए भी बदमाशों ने नहीं छोड़े।

दिनदहाड़े डकैती की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

See also  जामा मस्जिद से आगरा फोर्ट के बीच मेट्रो स्टेशन की पहली टनल का निर्माण पूरा
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment