Agra news, फतेहपुर सीकरी: रविवार सुबह फतेहपुर सीकरी के सीमावर्ती गांव उत्तू में चंबल जल योजना की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से हुई दुखद घटना में तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए, जिनका उपचार भरतपुर के अस्पताल में चल रहा है। इस हृदय विदारक घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और पीड़ित परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जताया दुख, की मुआवजे की मांग
इस संकट की घड़ी में राजनीतिक, सामाजिक और क्षेत्रीय लोग संवेदनाएं व्यक्त करने और पीड़ितों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में, कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें वरिष्ठ नेता और विधानमंडल दल के नेता एवं मथुरा के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर शामिल थे, आज गांव उत्तू पहुंचा। उन्होंने मृतकों के परिवारों से मिलकर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और ईश्वर से उन्हें शांति व धैर्य प्रदान करने की कामना की।
श्री माथुर ने भरतपुर के जिलाधिकारी कमर उल जमा चौधरी से फोन पर बात कर पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवजा दिलवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि यह घटना राजस्थान सीमा क्षेत्र में हुई है और जल परियोजना भी उन्हीं क्षेत्रों में चल रही है। साथ ही, उन्होंने मंडल आयुक्त आगरा, शैलेंद्र कुमार सिंह से भी फोन पर वार्ता की और उत्तर प्रदेश सरकार से भी मृतकों के परिवारों को सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।
जल परियोजना कंपनी/ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
माथुर ने चंबल जल योजना के तहत कार्य कर रही कंपनी अथवा ठेकेदार की घोर लापरवाही को भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि इतनी गहरी खुदाई के बाद गड्ढों को तुरंत बंद नहीं किया गया और न ही वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे। मौके पर कोई सुरक्षाकर्मी भी मौजूद नहीं था। यदि मुकम्मल व्यवस्था होती तो यह बड़ा हादसा नहीं होता।
उपस्थित प्रमुख सदस्य
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में प्रदीप माथुर के अलावा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामनाथ सिकरवार, पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र मीनू, नगर अध्यक्ष अमित दिवाकर, शांति स्वरूप रावत, मोहम्मद ताहिर, मुन्नालाल, मनोज जैन, जगदीश लवानिया, वरिष्ठ नेता चौधरी अशोक सिंह, कांग्रेसी बुजुर्ग नेता मानसिंह माहौर, मोहम्मद निसार, पूर्व सभासद अबरार कुरैशी, अब्दुल हकीम अंसारी, वाहिद पहलवान, चौधरी कुमार पाल सिंह, चौधरी हृदय सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी की मुलाकात
इसी श्रृंखला में, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी सुरेंद्र सिंह, युवा नेता राशिद कुरैशी, और पूर्व डिप्टी चेयरमैन साबिर कुरैशी भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उनके दुख में शामिल हुए।