आगरा – समय पर सभी सफाई कर्मचारियों की गैर मौजूदगी और वार्ड में गंदगी देख नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निरीक्षण के तीन दिन बाद सफाई नायक को निलंबित कर दिया गया। बहाली की माँग को लेकर सफाई कर्मचारी संघ के नेताओ सहित क्षेत्र के सभी सुपरवाइजरो द्वारा निलंबन की कार्यवाही का पूरजोर विरोध करते हुए वार्ड के पार्षद पति पर हर महीने सुविधा शुल्क और त्योहार के समय अन्य माँगे जाने का भी आरोप लगाया। साथ ही बताया कि पार्षद पति की इन मांगों को सफाई नायक द्वारा नही माना गया तो नगर स्वास्थ्य अधिकारी को गलत जानकारी देकर कार्यवाही करवाई गई है। निलंबन की कार्यवाही से भी सभी लोग नाराज नजर आए। साथ ही बताया कि कार्यवाही नियमो के विरुद्ध की गई है। अगर बहाली नही की जाती तो शुक्रवार से
यमुनापार में सफाई कार्य ठप कर धरना आंदोलन करने पर बाध्य रहेंगे
यमुनापार के वार्ड नम्बर 13 में तैनात सफाई नायक सरन लाल ने मीडिया को बताया कि 29 नवंबर की सुबह 7:15 बजे नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया था। उस समय पर वार्ड में कुल 15 सफाई कर्मचारी काम कर रहे थे। ठंड के कारण अन्य सफाई कर्मचारी उनके सामने ही अपना काम करने के लिए आ रहे थे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा रजिस्टर लेकर बाद में आए कर्मचारियों की गैर हाजिरी लगाते हुए रजिस्टर को अपने साथ ही ले गए। साथ ही उनके द्वारा वहाँ पड़ी गंदगी के फोटो वीडियो बनाये गए जबकि वह जगह रेलवे विभाग के अंतर्गत आती है न कि नगर निगम में। निरीक्षण के तीन दिन बाद बिना किसी नोटिस और कारण बताए उन्हें सफाई नायक के पद से से। निलंबित कर दिया गया।