आगरा। डॉ.भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान के विरुद्ध महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपने जा रहे बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष इकबाल अल्वी को उनके कार्यकर्ताओं के साथ उनके निवास कमाल खा पर ही आगरा प्रशासन द्वारा रोक दिया गया और मौके पर ही ज्ञापन ले लिया गया। साथ मौजूद बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मुन्ना खान ने कहा कि बाबा साहब द्वारा हमारे भारत का संविधान बनाया गया जिसे पूरा भारत मानता है भारत के ग्रह मंत्री अमित शाह का बाबा साहब पर दिए बयान की हम निंदा करते है इसी संबंध में हम ज्ञापन देने आगरा जिला अधिकारी को महामहिम के नाम सौंपने जा रहे थे लेकिन प्रशासन द्वारा हमे रोक लिया गया जिसको हम कढ़ी निंदा करते है। इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जनाब वली शेर नेता जी, बाबा साहब वाहिनी, प्रदेश सचिव पप्पू बैग, महानगर प्रमुख महासचिव बच्चू सिंह जाटव,महानगर महासचिव शहजाद,महानगर उपाध्यक्ष बौद्ध प्रकाश,महानगर उपाध्यक्ष सौदान सिंह जाटव, महानगर मीडिया प्रभारी नाजिम शाह, महानगर उपाध्यक्ष गौरव वाल्मीकि,महानगर उपाध्यक्ष शेखर जाटव, महानगर उपाध्यक्ष नईम अलवी,आसिफ, सद्दाम,भाई शाहिद खान,भाई समीर खान,पूर्व महानगर उपाध्यक्ष शाहरुख,महानगर सचिव विशाल यादव,महानगर सचिव फिरोज,महानगर सचिव आदिल खान,महानगर सचिव विनोद जाटव,महानगर सचिव अरुण जाटव,महानगर सचिव विनोद कुमार जाटव,महानगर सचिव फिरोज खान आदि लोग मौजूद रहे।