फैजान खान
आगरा। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव के 69 वे जन्मदिन के अवसर पर अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मुबीन खान के नेतृत्व में जलाल बुखारी बाबा की दरगाह पर चादर पोशी कर उनकी लंबी आयु के लिए दुआ मांगी। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मुबीन खान के साथ प्रमुख रूप से महासचिव हाजी मुन्ना खान और अल्पसंख्यक सभा के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
उन्होंने शिवपाल सिंह यादव के जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मुबीन खान ने कहा आज हमने अपने महबूब नेता शिवपाल सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर उनके हक में उनकी लम्बी उम्र दुआ की है और वह हमारे पसंदीदा नेता भी है। महानगर महासचिव अल्पसंख्यक सभा महासचिव हाजी मुन्ना खान ने कहा शिवपाल यादव हम सबके नेता है आज उनका जन्मदिन फल बांटकर गरीब बच्चों के साथ मनाया हैं।
प्रमुख रूप से कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
हाजी मुन्ना खान,असलम वारसी,इमरान कुरेशी,अकबर खान,चौधरी सोहिल उस्मानी,अफ़ज़ल बेग,चौधरी उवैस,सलमान अली,सादिक उस्मानी,इरफान अली,ज़ुबैर खान आदि मौजूद रहे। यह कार्यक्रम शिवपाल सिंह यादव के प्रति कार्यकर्ताओं के प्रेम और स्नेह का प्रतीक था।