समाजवादी अल्पसंख्यक सभा आगरा ने झंडारोहण कर जरूरतमंदों को बांटे कंबल, गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा आगरा ने झंडारोहण कर जरूरतमंदों को बांटे कंबल, गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं

Faizan Khan
2 Min Read

आगरा। देश के 75 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा और पूर्व मंत्री शकील नदवी के आदेश पर महानगर अध्यक्ष मुबीन खान, महानगर महासचिव हाजी मुन्ना खान के द्वारा ज़रूरतमंदों को कम्बल बांटे गए। जिंसमे मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव नितिंन कोहली रहे। इस मौके पर नितिंन कोहली व महानगर अल्पसंख्यक सभा की पूरी टीम ने ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों व बड़ो सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर मुबारकबाद दी।

 

जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

कम्बल बांटते नितिन कोहली व अन्य पदाधिकारी। फोटो अग्र भारत

प्रदेश सचिव नितिंन कोहली ने कहा कार्यक्रम समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की जानिब से रखा गया । इस मौके पर 75 वां गणतंत्र दिवस हम लोगो ने मनाया साथ ही गरीब समुदाय को कम्बल वितरण किए गए गया। गणतंत्र दिवस हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है।

See also  आगरा: श्यामों मोड़ पर अतिक्रमण हटाने की मुनादी, 'अंधा मोड़' बना दर्जनों हादसों की वजह

महानगर अध्यक्ष मुबीन खान ने कहा हमने हमेशा की तरह आज भी अपनी महानगर अल्पसंख्यक सभा की टीम के साथ ध्वजारोहण किया व ज़ररूमन्दों को कम्बल वितरण किए हैं कोरोना काल हो या कैसा भी समय हमेशा समाजवादी लोग मदद करने का कार्य करते रहे है।

महानगर महासचिव मुन्ना खान ने कहा आज महानगर केम्प कार्यलय व एम के टी टूर एंड ट्रेवल्स पर झंडा फहराने कार्य किया है हम हमेशा समाजवादी लोग जनता के बीच मे रह कर हमेशा गरीब समुदाय की मदद करते आ रहे है आंगे भी करते रहेंगे।

इन लोगों की रही उपस्थिति

जिला महासचिव सुरेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय सचिव यूथ बिग्रेड कुँवर वलीशेर, असलम खान व असलम वारसी, अकबर खान, शानू खान, प्रिंस अरोरा, अर्जुन दीप सिंह, इकबाल अल्वी, आशिफ खान जी, पप्पू खान, तय्यूब खान, चौधरी सोहिल, अफ़ज़ल बेग, सनी छावड़ा, प्रियंका चौहान, सुनील यादव, आसाद खान, अख़लाक़ कुरेशी, ज़ुबैर खान, शादाब अली जीशान अली, आरिफ अली, पप्पन खान, राज अली, आरिस अली, इमरान अली, शफी खान आदि रहे।

See also  Ayushman Yojna: अभागे राकेश के काम न आए सरकारी दावे, चली गई जान
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement