Agra News किरावली। समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष चौधरी प्रदीप मुखिया की अध्यक्षता में शनिवार को अछनेरा अंतर्गत गांव रायभा के ग्राम नगला लाल दास में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा और किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। बैठक का संचालन प्रेम सिंह कुशवाहा ने किया।
पीडीए पंचायत में वरिष्ठ नेताओं में जिला सचिव रामस्वरूप एडवोकेट, खेमबाबू कर्दम, राधावल्लभ कुशवाहा, श्याम सुंदर लोधी, मुकेश उपाध्याय, रामप्रकाश लवानिया, जगदीश बघेल, मुन्ना बाल्मिक, प्रेम सिंह कुशवाहा, कुमारपाल कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, भगवान सिंह कुशवाह और बाबूलाल कुशवाह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
पंचायत में नेताओं ने सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने और महंगाई, बेरोजगारी तथा कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर विफल रहने के आरोप लगाए। साथ ही, किसानों के हक और उनकी समस्याओं को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। पंचायत में मौजूद नेताओं ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया