उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना के लिए आंदोलन तेज करेगा संघर्ष समिति आगरा

MD Khan
1 Min Read
उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना के लिए आंदोलन तेज करेगा संघर्ष समिति आगरा

आगरा: उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति आगरा ने शुक्रवार, 27 जून 2025 को दीवानी प्रांगण (नटराज बिग) में एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की। संघर्ष समिति के संयोजक अरुण सोलंकी और वीरेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का संचालन एस पी सिंह सिकरवार ने किया।

बैठक में वक्ताओं ने संघर्ष समिति को हर तरह से समर्थन देने की बात कहते हुए कहा कि खंडपीठ की स्थापना के लिए आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। समिति जल्द ही आगरा मंडल के सभी माननीय सांसदों से संपर्क साधेगी और केंद्र सरकार पर माननीय जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट लागू करने के लिए दबाव बनाएगी। इसके लिए आगामी आंदोलन की रूपरेखा शीघ्र ही तय की जाएगी। साथ ही, प्रधानमंत्री के नाम एक पोस्ट कार्ड अभियान भी चलाया जाएगा।

See also  Agra news:दनकसा ग्राम पंचायत में शराब ठेका खोले जाने पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति

वक्ताओं में सर्वश्री शैलेंद्र रावत, आर के नीलम, वीरेंद्र फौजदार, रामदत्त दिवाकर, वीरेंद्र गुप्ता, भारत सिंह, पवन दिवाकर, वीरेंद्र शिवहरे, दीपक बाबू, मनोज आनंद, जयदीप सिंह, पाल सिंह राठौड़, दिनेश नौबार सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने हर संभव तरीके से आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

 

 

 

 

See also  Agra news:दनकसा ग्राम पंचायत में शराब ठेका खोले जाने पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement