किरावली।तहसील क्षेत्र के विद्या भारती विद्यालय अनार देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा. विद्यालय, किरावली में संत रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण कर उनके जीवन और विचारों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम हरी शर्मा ने संत रविदास के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महापुरुष किसी एक समाज के नहीं होते, बल्कि वे संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए कार्य करते हैं। उन्होंने संदेश दिया कि हमें महापुरुषों से प्रेरणा लेकर समाज में समानता, भाईचारे और सत्कर्मों को अपनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि व्यक्ति अपने कर्मों से महान बनता है, न कि जन्म से।इस कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा भैया-बहिन उपस्थित रहे। सभी ने संत रविदास के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।