परशुराम कुटुम्ब यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, सर्व समाज ने किया भव्य स्वागत

Arjun Singh
3 Min Read
परशुराम कुटुम्ब यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, सर्व समाज ने किया भव्य स्वागत

आगरा, उत्तर प्रदेश (पंकज शर्मा): आज सेंट जोंस चौराहे से दयालबाग स्थित श्रीराम फार्म हाउस तक भगवान परशुराम की भव्य कुटुम्ब यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों समेत सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैंडबाजों की मधुर धुन के साथ निकली इस यात्रा का सर्व समाज ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। भगवान परशुराम के जयकारों से एमजी रोड और दयालबाग क्षेत्र गूंज उठा। भीषण गर्मी भी ब्राह्मण समाज के अटूट उत्साह के आगे नतमस्तक दिखी।

रविवार को विप्र समाज द्वारा आयोजित इस कुटुम्ब यात्रा का शुभारंभ सेंट जोंस चौराहे पर मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेशपुरी, राहुल चतुर्वेदी और समाजसेवी पवन समाधिया द्वारा भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष आरती उतारकर और माल्यार्पण करके किया गया। यात्रा में दो प्रमुख झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। पहली झांकी में हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 28 पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जबकि दूसरी झांकी भगवान परशुराम को समर्पित थी।

See also  इंजीनियर से IAS-IPS: पति-पत्नी की 5 बार फेल होकर भी सफलता की कहानी!

यात्रा में महिलाएं बैंडबाजों की धुन पर नाचते-गाते हुए चल रही थीं, जबकि युवा और बुजुर्ग पीछे से भगवान परशुराम के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। कुटुम्ब यात्रा के दौरान पूरे क्षेत्र में भगवान परशुराम के जयकारों की गूंज सुनाई दी। यात्रा का मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न स्थानों पर सर्व समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। अंततः यह यात्रा दयालबाग स्थित श्रीराम फार्म हाउस पर संपन्न हुई।

बाबा मनकामेश्वर नाथ मंदिर के महंत योगेशपुरी ने इस यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य विप्र समाज के युवाओं को अपनी संस्कृति से परिचित कराना है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम शस्त्र और शास्त्र दोनों के प्रतीक हैं और विप्र समाज के युवाओं को इन दोनों का अध्ययन करना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई शास्त्रों की अवहेलना करता है, तो ब्राह्मणों को शस्त्र उठाने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए।

See also  Agra News: संदिग्ध आईएसआईएस झंडा दिखाने के मामले में पुलिस की अनदेखी#Agra

समाजसेवी राहुल चतुर्वेदी ने बताया कि परशुराम कुटुम्ब यात्रा पिछले तीन वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है। इस वर्ष मेट्रो के निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए यात्रा सेंट जोंस चौराहे से दयालबाग स्थित श्रीराम फार्म हाउस तक सीमित रखी गई। उन्होंने यह भी बताया कि श्रीराम फार्म हाउस पर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

यातायात व्यवस्था रही सुचारू:

रविवार को सेंट जोंस चौराहे से दयालबाग तक निकाली गई परशुराम कुटुम्ब यात्रा लगभग दो से तीन घंटे तक चली, लेकिन विप्र समाज के स्वयंसेवकों ने यह सुनिश्चित किया कि एमजी रोड पर यातायात बाधित न हो और वाहन सुचारू रूप से चलते रहें। इस सहयोग के कारण भगवान परशुराम की कुटुम्ब यात्रा भव्यतापूर्वक संपन्न हुई।

See also  सेक्स करने के नाम पर की लाखों की ठगी, सेक्स करने के नाम पर की लाखों की ठगी ग्रेटर नोएडा में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, मां-बेटी समेत 5 गिरफ्तार
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement