Up news: किरावली (आगरा)। विकासखंड फतेहपुर सीकरी के गांव सीकरी चार हिस्सा में वर्ष 2016 में 20 ग्रामीणों को आवासीय पट्टे आवंटित किए गए थे। इनमें से आठ पट्टाधारकों को जमीन का कब्जा मिल चुका है, जबकि शेष 12 पट्टाधारक अभी तक अपने पट्टे की जमीन का कब्जा पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं।
पट्टाधारकों ने बताया कि एडीएम प्रशासन की अदालत में पट्टों के निरस्तीकरण को चुनौती दी गई थी। वर्ष 2019 में अदालत ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया। इसके बावजूद तहसील प्रशासन द्वारा जमील खान, हनीफ, फिरोज, रफीक, प्रवीण बेगम, दिब्बो, दीपेंद्र समेत 12 पट्टाधारकों को कब्जा नहीं दिलाया गया।सोमवार को किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पट्टाधारकों के साथ उपजिलाधिकारी किरावली नीलम तिवारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और मांग की कि जल्द ही सभी पट्टाधारकों को कब्जा दिलाया जाए।किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में कब्जा नहीं मिला तो 11 जून को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस पर उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार किरावली को निर्देशित किया कि वे तुरंत कार्रवाई कर कब्जा दिलाने की प्रक्रिया पूरी करें।प्रतिनिधिमंडल में कृष्णपाल सिंह सिकरवार, गंगाराम माहौर, दीवान सिंह, सौदान सिंह, बाबूलाल बाल्मीकि, मुकेश नरवार, श्यामवीर फौजी, मनोज कुमार, पदम सिंह, सुरेश चौधरी, राहुल, ओम प्रकाश कुशवाहा समेत अन्य पट्टाधारक मौजूद रहे।