डॉ.ज्ञान सिंह शाक्य की दुकानों से हटाई गई सील, स्वास्थ्य विभाग ने मानी गलती

Pradeep Yadav
1 Min Read

जैथरा,एटा: स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील किए गए डॉ. ज्ञान सिंह को बड़ी राहत मिली है। विभाग ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बुधवार को क्लीनिक की सील हटा दी। इस कार्रवाई के बाद डाक्टर और उनके मरीजों ने भी राहत की सांस ली है।

बता दें कि बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नियमों के कथित उल्लंघन के आधार पर डॉ. ज्ञान सिंह के क्लीनिक को सील कर दिया था। इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में लोग तमाम तरीके के कयास लगा रहे थे ।

डॉ. ज्ञान सिंह ने कार्रवाई को एकतरफा और बिना जांच बताया था। मामला तूल पकड़ने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर जांच बैठाई गई।

जांच में सामने आया कि विभागीय टीम से प्रक्रिया में त्रुटि हुई थी और कोई गंभीर अनियमितता नहीं पाई गई। इसके बाद विभाग ने आधिकारिक तौर पर गलती मानी और क्लीनिक की सील खोल दी गई।

Share This Article
Leave a comment