आगरा में डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का दूसरा दिन था। इस दिन 7 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों की निगरानी में परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में 2825, 3144 और 2828 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा 11-13 जनवरी तक आयोजित डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दूसरे दिन 7 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। इन केंद्रों में राजकीय इंटर कॉलेज आगरा, साकेत विद्यापीठ इंटर कॉलेज, एनसी वैदिक इंटर कॉलेज, नगर निगम इंटर कॉलेज ताजगंज, आरबीएस इंटर कॉलेज, अहमदिया हनीफिया इंटर कॉलेज और राम स्वरूप सिंघल इंटर कॉलेज शामिल थे।
इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों की निगरानी में परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।
इस दिन आयोजित प्रथम पारी की परीक्षा में तृतीय प्रश्न-पत्र विज्ञान में 2825 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2764 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। द्वितीय पाली में चतुर्थ प्रश्न पत्र गणित में 3144 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 3077 और पंचम प्रश्न-पत्र सामाजिक विषय में 2828 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2768 परीक्षार्थी मौजूद रहे।
परीक्षा के दौरान उप-शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य डा आईपीएस सोलंकी, उप प्राचार्य पुष्पा कुमारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गोंड, वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार, प्रवक्ता डा मनोज वार्ष्णेय, हिमांशु सिंह, प्रज्ञा शर्मा अशोक कुमार एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सचल दल के रूप में सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
परीक्षा के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि परीक्षा का आयोजन सुचारू रूप से हो रहा है। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है। अधिकारियों ने परीक्षार्थियों से भी बातचीत की और उन्हें परीक्षा में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।