बोरे से खून निकलता देख मची खलबली निकले मुर्गा के अस्थिपंजर

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

हाथरस (सासनी) । आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित गांव हरिया नगला मार्ग पर गंदे नाले की पटरी पर पडे बोरे से खून निकलता देख लोगों में खलबली मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खुलवाया तो उसमें मुर्गे के अस्थि पंजर निकले।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ चरवाहे गंदे नाले की पटरी पर गांव नगला हरिया की ओर अपने पशुओं को विचरण करा रहे थे। तभी उन्होेंने नाले की पटरी पर एक बोरे से खून निकलता देखा तो खलबली मच गई। इसकी खबर जंगल में आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। वहीं लोंगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बोरे को खुलवाया तो उसमें मुर्गे के अस्थित पंजर निकले।

See also  Agra News: बुलंद दरवाजा की सीढ़ी पर रील बनाना पड़ा महंगा, पुरातत्व विभाग ने गाइड के खिलाफ की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि जो लोग मुर्गा काटकर बेचने का काम करते हैं उनमें से किसी ने बोरे में भरकर यह अस्थिपंजर फेंक दिए होंगे। जो नाले में बहकर किनारे लग गये है। हालांकि पुलिस ने इन अस्थिपंजरों को गड्ढा खुदवाकर जमीन में दफन करा दिया। जिससे बोरे से निकलने वाली बदबू से लोगों को परेशानी न हो।

See also  शिरोज फेयर का उद्घाटन एडीए वी सी ने किया, कहा...सेल्फ ग्रुप के उत्पादों का प्रदर्शन सराहनीय...#AgraNews
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment