झांसी, उत्तर प्रदेश – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम में 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का परिणाम है, जिससे थारू जनजाति और सुदूर क्षेत्रों की बेटियों को भी रोजगार मिला है, जहाँ पहले सरकारी योजनाएँ भी मुश्किल से पहुँचती थीं।
निष्पक्ष चयन प्रक्रिया से मिला रोजगार
लोक भवन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि चयनित उम्मीदवारों की सूची में आजमगढ़, अमरोहा, शामली, लखनऊ, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज जैसे बड़े जिलों के साथ-साथ लखीमपुर खीरी के थारू जनजाति क्षेत्र से भी बेटियों का चयन हुआ है। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि प्रतिभा हर जगह होती है, बस उसे अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि थारू जनजाति और दूरदराज के इलाकों की बेटियों का चयन बताता है कि सरकार की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चयन न केवल युवाओं को रोजगार दे रहा है, बल्कि दूरदराज के इलाकों में लोगों में एक नई उम्मीद भी जगा रहा है। उन्होंने सभी चयनित उम्मीदवारों से कहा कि यह उनकी मेहनत का फल है और अब उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभानी होगी।
लाभार्थियों ने साझा किए अनुभव
लखीमपुर खीरी से आई थारू समुदाय की नंदू राना, जो मुख्य सेविका के पद पर चयनित हुई हैं, ने बताया कि वह दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से हैं, जहाँ मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से ही उन्हें इस पद पर निष्पक्ष चयन का अवसर मिला। अन्य लाभार्थियों ने भी सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की सराहना की और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने का संकल्प लिया।
झांसी में 20 मुख्य सेविकाओं को मिला नियुक्ति पत्र
इसी क्रम में, झांसी के विकास भवन सभागार में स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 20 नव-चयनित मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, विधायक रवि शर्मा और विधायक रश्मि आर्या ने वर्षा, पूजा आर्या, सपना यादव, अनुराधा, करिश्मा वर्मा, कनिष्का वर्मा, संध्या कुमारी, कर्कीति, काजल कोटी, प्रियंका, सुष्मिता वर्मा, ज्योति वर्मा, निकिता वर्मा, विशाखा गौतम, हेमा, प्रीति अहिरवार, हिमांगरी सैन, विशाखा गौतम और भारती यादव को नियुक्ति पत्र सौंपे और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन कुमार मैत्रेय ने बताया कि वर्ष 1995 के बाद बाल विकास विभाग में इतनी बड़ी संख्या में मुख्य सेविकाओं की नियुक्ति पहली बार हुई है। कार्यक्रम में सभी लाभार्थियों, अभिभावकों और अधिकारियों ने लोक भवन से मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण भी देखा।