आगरा (फतेहपुर सीकरी) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर नगर पालिका कार्यालय में पालिका अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम ने ध्वजारोहण कर, राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस मौके पर पालिका बोर्ड द्वारा वरिष्ठ सफाई कर्मियों श्रीमती श्यामो ,श्रीमती नन्नो, कांता प्रसाद ,सलाउद्दीन का माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया । इस मौके पर पालिका अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम सभासद नोनिहाल सिंह , हनी गोयल ,मनीष बंसल, लोकन राजपूत, डम्बर सिंह, राधा कर्मवीर चाहर, राकेश माहोर, पालिका कर्मी मौजूद रहे।
जयंती के अवसर पर दूरा के एमबीडी कॉलेज में डॉक्टर भूरी सिंह, एसपी वर्मा, अरविंद चाहर ने, जे आर पी पब्लिक स्कूल में शिशुपाल कटारा, विपिन अग्रवाल ने, दुलारा के श्रीमती विमला देवी कन्या इंटर कॉलेज में अभिषेक फौजदार, बृजेश कुमार, राम सिंह ने राष्ट्रपिता को नमन कर स्वच्छता अभियान चलाया ।
वहीं पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, विनोद सांवरिया, टीसी मित्तल ,अनुज मित्तल ने ,कांग्रेस के फिरोज जमा खां, बीरी सिंह बघेल ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया।
कराही में महाराज खेमकरण सोगरिया पार्क में सांसद भ्राता प्रमोद चाहर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर, बंटी प्रधान, शिशु प्रधान, अशोक कुमार, सुरेश चौधरी ने स्वच्छता अभियान चलाया।