आगरा (पिनाहट) : कस्बे में बरसों पुरानी चली आ रही परंपरा के अनुसार भगवान राम की बारात का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनकपुरी के भावय भवन का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता प्रहलाद सिंह चौहान का लोगों ने स्वागत सम्मान किया।
पिनाहट में लगभग 300 वर्ष पुरानी प्राचीन रामलीला का आयोजन हो रहा है। इस बार राम बारात का आयोजन किया गया। जनकपुरी के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि परंपरा अनुसार रामलीला का आयोजन हमारे पिनाहट कस्बा में निरंतर चल आ रहा है। कस्बा के साथ-साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर इसका आनंद लेते हैं।
भावय जनक महल का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता प्रहलाद सिंह चौहान के हाथों कराया गया। चौहान ने कहा कि हमारी पिनाहट की परंपरा अनुसार रामलीला का आयोजन एवं जनकपुरी मैं भावय जनक महल का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष और ही ज्यादा सुंदर देखने को मिला। उन्होंने सभी जनकपुरी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर छुन्ना गुर्जर, महेंद्र सिंह जादौन, भोला चौहान, योगेश, संजय गुर्जर, राम बज परिहार, भावेश भदोरिया आदि लोग मौजूद रहे।