Agra News : सांसद के साथ कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

आगरा (किरावली)। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर ने गांव कौरई के बूथ संख्या 126 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ सुना।

इस दौरान सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का 104वां एपिसोड है। प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि मिशन चंद्रयान नए भारत की स्पिरिट का प्रतीक है। चंद्रयान की सफलता बहुत बड़ी है हर ओर इसकी चर्चा हो रही है।

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बताया कि खेलों में इस बार भारत की सबसे बेहतर परफॉर्मेंस रही है, हमारे खिलाड़ियों ने कुल 26 पदक जीते, जिनमें से 11 गोल्ड मेडल थे। प्रधानमंत्री ने किसान, मजदूर, वैज्ञानिकों, खिलाड़ियों, छात्र-छात्राओं व आमजन की कामयाबी के लिए भी विचार रखे। पूरे देश के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है आगे बढ़ने का हौसला मिलता है।

See also  UP Weather Update: यूपी में मौसम में बदलाव, कई जिलों में बारिश की संभावना; उमस से राहत की उम्मीद

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ओमकांत डागुर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर, बंटी प्रधान आदि मौजूद रहे।

See also  आगरा: पार्किंग में वसूली के बाद भी सुरक्षा का सवाल
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.